Wednesday, September 11, 2024
HomeLatest Newsनगर पंचायत द्वारा मलिकपुर के तालाब के पानी की निकासी हेतु...

नगर पंचायत द्वारा मलिकपुर के तालाब के पानी की निकासी हेतु करोड़ो की लागत से बने नाले की व्यवस्था ज्यों की त्यो

आजम मन्सूरी

जहानाबाद(फतेहपुर) आज दिनाँक 3 मई 2020 दिन बुधवार को नगर के मोहल्ला मलिकपुर में
तालाब के पानी के निकासी की समस्या के निदान करने के लिए विचार विमर्श किया गया । तथा
बारिस के मौसम में तालाब के पानी की निकासी की जा सके । जल निकासी को लेकर नगर पंचायत सभाषद महेश चौरसिया व न0पं 0 के कर्मचारियों के साथ सर्वे किया जल निकासी के सम्बंध में सभी लोगो ने यह तय किया कि तालाब का पानी को ठाकुरद्वारा के सामने बाजार में बने पक्का तालाब (मियाँ का तालाब ) में गिराए जाने का प्रस्ताव रखा । तो वही पर मौजूद कुछ लोगो ने दबी जबान में कहा कि यह नगर पंचायत के विकास के लिए आये हुए धन की बर्बादी है । यह कोई स्थायी समाधान नहीं है। और पम्पिंग सेट द्वारा तालाब का पानी निकाला जाता है जब कि इस तालाब के पानी की निकासी के लिए 1करोड़ 40 लाख की लागत से बनवाया गया नाला पूरी तरह फ्लॉप हो चुका है जो अब पुनः पूर्व की भांति पानी तालाब के ओवर फ्लो होने पर पम्पिंग सेट द्वारा ही निकाला जाता है ।इसी तरह नगर के कैलाश मंदिर , हजीरा आदि स्थानों पर भी बारिश में पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर आ जाता है ।जिसे निकालने के लिए पम्पिंग सेट ही मात्र विकल्प है ये है आदर्श नगर पंचायत

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular