मन्नाइस्लाम/आयुष ओमर
जहानाबाद(फ़तेहपुर) नगर पंचायत द्वारा विशेष सफाई अभियान के नाम पर सांयकाल झाड़ू लगाकर खाना पूर्ति की जा रही है । शाम को सभी व्यापारी अपनी दुकानों में बैठकर दुकानदारी करते है और उसी समय नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी झाड़ू लगाकर दुकानों को धूल धूसरित कर देते हैं । जिसके चलते ग्राहक इधर-उधर चले जाते है। जिससे दूकानदारों को शारीरिक व आर्थिक दोनो तरह से नुकशान उठाना पड़ता है इस सम्बन्ध में महेश चौरसिया ने कहा कि इस प्रकार नगर पंचायत वायु प्रदूषण फैलाकर बीमारी पैदा करने का प्रयास कर रही है । भाजपा सभाषद राजेश वाजपेयी, रिजवाना, सोनम देवी , आदित्य सिंह , सतीश चंद्र गुप्ता, आदि ने कहा कि नगर पंचायत खाना पूर्ति बन्द कर शासन के निर्देश के तहत शनिवार, रविवार को विशेष सफाई अभियान पूरे नगर में सेनेटाइजर कराया जाय । और मच्छरो से बचाव हेतु फागिंग आदि कराई जाए ।