कानपुर 26 जून l नशा की गुलामी में फंसा युवा कैसे भारत को विश्व गुरु बनाएगा,उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया व राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर दीपक सोनकर के नेतृत्व में कोरोना हटाओ, नशा मिटाओ पेड़ लगाओ अभियान के तहत नशे के पुतला दहन के बाद यशोदा नगर बायपास में सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत हुई स्वास्थ्य सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही ,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि युवाओं खासकर महिलाओं में पकड़ता नशे का जोर पारिवारिक संस्कृत को बिखेर कर भारत को चरित्रहीनता शोषण व अत्याचार से भर देगी ज्योति बाबा ने सरकार से अनुरोध किया कि वे यदि महिला सशक्तिकरण कुपोषण, बालश्रम मुक्त समाज बनाना चाहती हैं तो बढ़ते नशे पर लगाम कसनी होगी वरना बेलगाम युवा दिग्भ्रमित होकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता के खतरे को बढ़ाने के साथ समाज को तोड़ने का ही कार्य करेगा l पुतला दहन के अध्यक्षता करते हुए प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी दीपक सोनकर ने कहा कि गरीब,दलित समाज में बढ़ता नशे का प्रचलन आत्महत्या की ओर उन्मुख कर युवा शक्ति को दिशाहीन बना रहा है परिणाम स्वरूप हिंसा,शोषण अत्याचार व बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं l सोनू मलिक राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने जोरदार नारे मोदी योगी का है संदेश ,नशा मुक्त हो भारत देश, हर युवा को काम दिलाना है, नशे का नामोनिशान देश से मिटाना है, ज्योति बाबा का संदेश, नशा मुक्त भारत देश इत्यादि लगाए l जिला अध्यक्ष रवि राजपूत ने सभी स्वास्थ्य सैनिकों का उत्साहवर्धन करते हुए आभार प्रकट किया l अंत में सभी को नशा मुक्त युवा भारत की महाशपथ योग गुरू ज्योति बाबा ने दिलाई l पुतला दहन में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख सर्व श्री रवि राजपूत, आदित्य तिवारी ,सौरभ वर्मा, मोनू सविता, अभिषेक गहरवार, मुन्ना चौरसिया इत्यादि थे l
नशा मुक्त युवा ही भारत को विश्वगुरु बनाएगा…ज्योति बाबा
500
RELATED ARTICLES
3 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Jaimegof on नगर पालिका बिलग्राम के ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री लगाकर किया जा रहा सड़क निर्माण।
- snyatie zapoya na domy_hvOa on विधायक नितिन अग्रवाल ने 3 रिफ्यूज कम्पैक्टर तथा 13 हॉपर टिपर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
- PatrickVem on शिक्षित भारत में समस्याओं से घिरी शिक्षा को कब समाधान मिलेगा
- 謝りたくない 心理 on थाने पर नहीं हुई सुनवाई तो महिला ने,एस पी से की शिकायत
- JimmieJon on Here’s how we built our company culture without going broke
Outstanding feature
Insightful piece
Excellent write-up