रिपोर्ट- अरविंद तिवारी
कौशांबी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के जीवनगंज गांव के समीप निर्माणधीन रेलवे ओवर ब्रिज की रेडीमेड दीवाल गिरने से उसमें दबकर साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची संदीपन घाट पुलिस।
संदीपन घाट थाना क्षेत्र मरधरा गांव निवासी जगरूप पटेल उम्र 60 वर्ष साइकिल से घर से मूरतगंज जा रहे थे। वह जैसे ही जीवनगंज गांव के समीप निर्माणधीन रेलवे ओवर ब्रिज के बगल से सर्विस रोड से गुजर रहे थे। तभी ओवरब्रिज में लगी रेडीमेड दीवाल उसके ऊपर गिर गई। जिसमें दबाकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर संदीपन घाट पुलिस और मूरतगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।