नेचर क्लब आई लव इन्वायरमेंट पर्यावरण सुरक्षा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे हैं। महा वृक्षा रोपण अभियान के अंतर्गत नेचर क्लब और इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एक वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण दीक्षित बड़े जी राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरण सुरक्षा संस्थान ने बताया कि नेचर क्लब ठाना है। कि हम हर महिला पुरुष मिलकर पेड़ों को बच्चों की तरह पाल पोस कर बड़ा करेंगे इनकी रक्षा करेंगे क्योंकि हमारे बच्चों का भविष्य इन्हीं पेड़ों पर निर्भर है यदि पेड़ नहीं रहेंगे तो ऑक्सीजन नहीं मिलेगा ऑक्सीजन नहीं मिलेगा तो जीवन संभव नहीं है। हम सबको अपने अपने घरों में इस समय औषधि के पौधों को भी लगाना चाहिए नेचर क्लब के कार्यकर्ता बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन पल्लवी बजाज ने किया प्रमुख रूप से नम्रता पांडे सुषमा दीक्षित अनीता चतुर्वेदी डॉ लक्ष्मी श्रीवास्तव नीति बाजपेई सौम्या सिंह चौहान रत्ना पाठक पारुल सक्सेना शुभा गुलाटी अजय खन्ना हर्षिता तिवारी रत्ना पाठक पूजा दुग्गल आराधना गुप्ता एकता अग्रवाल धन्यवाद ज्ञापन इनरव्हील क्लब की प्रमुख दिव्या मिश्रा ने किया।
नेचर क्लब ने ठाना है वृक्षों को लगाना है वृक्षों को बचाना है
610
Next article
RELATED ARTICLES
2 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- BrandonCam on नूतन वर्ष के प्रथम मंगलवार के शुभ दिन के अवसर पर हनुमान जी का किया गया भव्य सृंगार
- wordpress 匿名 掲示板 on थाने पर नहीं हुई सुनवाई तो महिला ने,एस पी से की शिकायत
- MarianoLus on आज अशफ़ाक उल्लाह व बिस्मिल वाले भारत की जरूरत – हयात ज़फर हाशमी
- エロ い コスプレ on गीता श्लोक प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण
- NerusrEp on आज अशफ़ाक उल्लाह व बिस्मिल वाले भारत की जरूरत – हयात ज़फर हाशमी
Outstanding feature
Outstanding feature