मन्नाइस्लाम/आलोक तिवारी
अमौली( फतेहपुर) विकास खण्ड अमौली क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने जनपद के सभी पत्रकारों को एकता के सूत्र में बांधकर कलम के सिपाहियों के हो रहे उत्पीड़न के विरोध में चलाए जा रहे जल आंदोलन में शामिल होने का आह्वाहन किया है । जो पत्रकार वास्तव में रात दिन मेहनत कर जन सेवा में जुटे रहते हो तथा जिनको संविधान का चौथा खंभा कहा जाता है । जो जनहित में गालियां और गोलियां खाते हैं ।उन्ही का उत्पीड़न किया जाना कितना शर्म नाक है । जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया व विवेक मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में ब्लॉक अमौली के सभी पत्रकारों ने हाथ मे काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया । तथा जल सत्यग्रह आंदोलन किया । इस आंदोलन में विमलेश त्रिवेदी, विवेक त्रिपाठी , रामु तिवारी,प्रकाश वीर , संतोष सचान आदि पत्रकार मौजूद रहे।
Outstanding feature
Outstanding feature