जिला उन्नाव के पुरवा ब्लॉक में ग्राम सभा ऊंच गांव सानी में 20 जून 1996 को एक पिछड़े वर्ग गरीब परिवार में जन्मे एस. के सविता नंदवंशी अपनी पहचान के मोहताज नही है आज पुरवा ब्लॉक से लेकर उन्नाव जनपद के सभी ब्लॉकों में चर्चा का केंद्र बना रहता है एस. के सविता नंदवंशी का परिचय पूछने पर सविता बताते है कि उनका परिचय उनके माता पिता और उनके परिवार की तरह साथ दे रहे वो साथी है जिनके सहयोग व सपोट से निरंतर आगे बढ़ रहे है सविता ने अपने जन्मदिन पर केक काटकर अपने 25 वे साल में सभी का प्यार व गरीबो का सहयोग करने की अपेक्षा जताई कि कोई ऐसी स्थिति न आये जिससे हम अपने सेवा भाव के मार्ग से डगमगा सके सविता ने अपने जीवन का उद्देश्य बताया कि कुछ अलग व समाज में नाम हो लोग अच्छा कहे ऐसी सोच के साथ कार्य करना है और जो मेरी टीम है उसको भी मेरा यही संदेश है कि-
*मुझे आज विष पी लेने दो,ओर किसी दिन सुधा पियेंगे ।सब जीने के बाद मरते है,हम मरने के बाद जिएंगे।*
सविता ने उन्नाव में हो रहे पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार पर भी प्रहार किया कि पत्रकारो को सरकार से कोई मद्दत नही मिलती सरकार को पत्रकारों की ओर ध्यान देते हुए कोई कठोर कानून बनाना चाहिए और पत्रकार साथियो की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान देते हुए जीवन सुरक्षा बीमा ओर मानदेय की बेवस्था करनी चाहिए साथ ही पत्रकार के साथ हो रही अभद्रता पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जन्मदिन पर आए सभी पत्रकार साथियो का आभार व्यक्त करते हुए सभी को मूमेंट देकर सम्मानित किया और हौसला बुलंद किया कि हम सभी को डटकर मुकाबला करना है ।जन्मदिन पर बधाई देने आए पत्रकार संगठन जिला अध्यक्ष अजय शुक्ला जी ,गौरवेंद्र अवस्थी ज,भीम शंकर त्रिपाठी ,अभिषेक सविता,राजेन्द्र पांडेय ,रामनरेश सविता ,प्रमोद कुशवाहा,,बी.एल .कुशवाहा ,सुजीत कुमार ,अदीब मोहम्मद,सभी पत्रकार साथियो को एस. के सविता ने मूमेंट देकर किया सम्मानित सभी पत्रकार साथियो ने कलम भेंट कर दिया एस. के सविता नंदवंशी को जन्मदिन की बधाई जन्मदिन पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले)टीम उन्नाव जिला अध्यक्ष शिवशंकर विश्वकर्मा व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष गुड़िया यादव ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर दी जन्मदिन की बधाई सविता ने जताया आभार
सविता को जन्मदिन की बधाई देने पहुचे -कृष्ण मोहन ,राहुल,राहुल चौधरी,शिवम सविता,आशीष ठाकुर,मनीष ठाकुर,मोनू सविता उन्नाव,दुर्गा शंकर सविता,आदर्श पटेल टीम सहित, विक्रम सिंह,आयुष राज सविता,आशीष छोटू,अरविंद शर्मा ,आनंद गांधी,राजदीप पटेल,रवि शर्मा,सचिन शर्मा,अंकित सिंह ठाकुर,शशांक सिंह शेखर,प्रशांत सिंह,सत्यजीत पटेल,सर्वजीत पटेल,अंशु पटेल,देवेश शुक्ला ,अंश तिवारी,विमल कुमार शुक्ला ,आत्माराम वर्मा पूर्व एडियो पंचायत अधिकारी,प्रधान रेशम सिंह, प्रधान पति जंगबहादुर सिंह ,शिवप्रताप सिंह ,आशु सिंह राठौर,विकास सिंह परिहार ,अनुराग सिंह परिहार, अंक मिश्रा ,गुड्डू रंगीला सभी ने सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखते हुए बारी बारी से दी जन्मदिन की बधाई सभी का जताया एस. के सविता नंदवंशी ने आभार ।
पत्रकार साथी एस. के सविता ब्यूरो चीफ उन्नाव के जन्मदिन पर हुवा पत्रकार साथियो का सम्मान समारोह
RELATED ARTICLES