कानपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने पर्यावरण दिवस के दिन श्रद्धानंद पार्क में हरप्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में दो दिवसीय वृक्षारोपण किया। कनिष्क पांडे प्रदेश सचिव ने कहा की 5 जून को हम सभी अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाते है। देश व प्रदेश से लेकर वैश्विक स्तर पर प्रकृति को सहेजने की तमाम कोशिशें सरकारों के द्वारा, संस्थाओं के द्वारा और तमाम लोगों के द्वारा भी किया जाता रहा है। लेकिन जब तक हम सभी पर्यायवरण के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए प्रकृति के प्रति अपनी उदारता स्पष्ट नहीं करेंगे तब तक प्रकृति को बचाना बहुत मुश्किल होगा। इसीलिए हमने इस अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस को आप सभी के साथ मनाने का निर्णय लिया है। पीसीसी सदस्य अभिनव तिवारी ने सभी से निवेदन है कि आप सभी अपने घर पर, लॉन, बालकनी या छत पर,खेत, बगीचे या फिर अपने आस पास किसी विद्यालय, पार्क या सामुदायिक स्थल में पौधारोपण करे और अपने आस पास भी लोगो को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करे। हमें पूरा विश्वास है यदि हम सभी ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ये कार्य करना शुरू किया तो निश्चित रूप से समाज में बदलाव आएगा, लोग खुद आगे बढ़ के प्रकृति को सहेजने का कार्य करेंगे। आप सभी से निवेदन है कि अपने द्वारा लगाए गए पौधों की तस्वीरों को #हमारा_हाथ_प्रकृति_के_साथ हैशटैग के साथ ट्विटर और फ़ेसबुक पर शेयर करे। तथा प्रकृति को संरक्षित करने तथा प्राकृतिक संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने के लिए भी आपके जो सुझाव या विचार हो उनको भी #हमारा_हाथ_प्रकृति_के_साथ हैशटैग के साथ ट्विटर और फेसबुक पर शेयर करें आयुष अग्रवाल ने सोशल मीडिया में पर्यावरण दिवस पर कैंपेन चलाया। मुख्य रूप से उपस्थित शंकरदत्त मिश्र, इबल अहमद आदि उपस्थित रहे।
पर्यावरण दिवस कांग्रेस जानो ने किया वृक्षारोपण
0
488
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- DwayneStooN on पंडित सुरेंद्र नाथ शर्मा फाउंडेशन ने किया भाजपा पदाधिकारियों का सम्मान
- 1win_oePi on आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी या कार्यकर्ता बता कर दूसरी पार्टियों के लिए कार्य करने वाले लोगों से आम जनता रहे सावधान- विजय प्रताप सिंह
- Rabyagony on आर्थिक पैकेज भाजपा का झुनझुना:अभिमन्यु गुप्ता
- Акне определение характерные причины on धर्मेन्द्र शिवहरे उर्फ गुड्डन को बनाया गया किसान संघ का कुठौंद ब्लॉक अध्यक्ष
- Julio Bayon on ऑल इण्डिया एडवोकेट्स सेल्फ केयर टीम ने किया लखनऊ के अधिवक्ता की बेटी के इलाज में आर्थिक सहयोग