Thursday, March 27, 2025
HomeLatest Newsपर्यावरण दिवस कांग्रेस जानो ने किया वृक्षारोपण

पर्यावरण दिवस कांग्रेस जानो ने किया वृक्षारोपण

कानपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने पर्यावरण दिवस के दिन श्रद्धानंद पार्क में हरप्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में दो दिवसीय वृक्षारोपण किया। कनिष्क पांडे प्रदेश सचिव ने कहा की 5 जून को हम सभी अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाते है। देश व प्रदेश से लेकर वैश्विक स्तर पर प्रकृति को सहेजने की तमाम कोशिशें सरकारों के द्वारा, संस्थाओं के द्वारा और तमाम लोगों के द्वारा भी किया जाता रहा है। लेकिन जब तक हम सभी पर्यायवरण के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए प्रकृति के प्रति अपनी उदारता स्पष्ट नहीं करेंगे तब तक प्रकृति को बचाना बहुत मुश्किल होगा। इसीलिए हमने इस अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस को आप सभी के साथ मनाने का निर्णय लिया है। पीसीसी सदस्य अभिनव तिवारी ने सभी से निवेदन है कि आप सभी अपने घर पर, लॉन, बालकनी या छत पर,खेत, बगीचे या फिर अपने आस पास किसी विद्यालय, पार्क या सामुदायिक स्थल में पौधारोपण करे और अपने आस पास भी लोगो को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करे। हमें पूरा विश्वास है यदि हम सभी ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ये कार्य करना शुरू किया तो निश्चित रूप से समाज में बदलाव आएगा, लोग खुद आगे बढ़ के प्रकृति को सहेजने का कार्य करेंगे। आप सभी से निवेदन है कि अपने द्वारा लगाए गए पौधों की तस्वीरों को #हमारा_हाथ_प्रकृति_के_साथ हैशटैग के साथ ट्विटर और फ़ेसबुक पर शेयर करे। तथा प्रकृति को संरक्षित करने तथा प्राकृतिक संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने के लिए भी आपके जो सुझाव या विचार हो उनको भी #हमारा_हाथ_प्रकृति_के_साथ हैशटैग के साथ ट्विटर और फेसबुक पर शेयर करें आयुष अग्रवाल ने सोशल मीडिया में पर्यावरण दिवस पर कैंपेन चलाया। मुख्य रूप से उपस्थित शंकरदत्त मिश्र, इबल अहमद आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular