कानपुर, पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक विशेष बैठक संघ के नियम अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड गोविंद नगर में संपन्न हुई! बैठक की शुरुआत अध्यक्ष पादरी जॉनसन बी एस की प्रार्थना से हुई! पादरी जितेंद्र सिंह ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि कोविड-19 महामारी में कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन शहर गांव के दौरान लगातार 62 दिन शहर के कई क्षेत्रों में जरूरतमंदों को राशन व खाना बाटकर अपने शहर के लोगों की मदद की जबकि महामारी बढने की आशंका है तो हम सभी पादरी गण अपने लोगों का समाज की देखभाल करने में और शासन व प्रशासन के निर्देशानुसार सहयोग में खड़े रहेंगे ताकि हमारा देश व शहर है कि इस महामारी से बचाया जा सके साथ ही उन्होंने सभी पादरियों से कहा कि हम अपनी संडे चर्च व आराधना ऑनलाइन माध्यमों से करें ताकि लोग घरों में रहते हुए आराधना प्रार्थना में सम्मिलित हो सके उन्होंने मसीह समाज सिमेट्री बोर्ड की कमेटी में सचिव डायमंड यूसुफ के द्वारा की जा रही अनियमितताओं पैसों का गबन व लेखा-जोखा ना देना वह बिना किसी मीटिंग के लोगों की सदस्यता रद्द करना व मनमानी करके कमेटी को चलाने के बारे में लोगों के समझ रखा जिसके विरूद्ध सभी एसोसिएशन के लोगों ने मिलकर पादरी डायमंड यूसुफ के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान जॉनसन डीएस, जितेंद्र सिंह अजीत एंड सन, संजय अल्विन, हन्याय पानी, पादरी अनिल गिलबर्ट, लोग मौजूद रहे!
पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की विशेष बैठक संपन्न
488
RELATED ARTICLES
2 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Georgediody on राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से मिलने पहुंचे हजारों कार्यकर्ता
- lose money on 140050 अंत्योदय लाभार्थियों का बनेगा आयुष्मान कार्ड – मुख्य चिकित्सा अधिकारी
- Georgediody on राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से मिलने पहुंचे हजारों कार्यकर्ता
- Rbhbac on सरसौल मंडल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का भाजपाइयों ने किया सम्मान
- desarrollo de tu negocio on 140050 अंत्योदय लाभार्थियों का बनेगा आयुष्मान कार्ड – मुख्य चिकित्सा अधिकारी
Excellent write-up
great article