पास्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में महासचिव जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समाज के धार्मिक गुरुओं वह विभिन्न संगठनों के पादरी की एक विशेष बैठक गोविंद नगर कानपुर नगर में पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के कार्यालय में हुई। जिसमें कानपुर शहर के चर्चों को खोलने के लिए फिर से मांग उठी तमाम प्रस्तुति पादरियों ने सम्मति से यह कहा की विभिन्न संस्थान व संस्थाएं खोल दी गई हैं। तो हमारे धार्मिक स्थलों को भी खोला जाए शासन व प्रशासन द्वारा दिए गए। निर्देशों का हम पालन करेंगे। हर एक पादरी चर्चो को जो भी प्रशासन का निर्देश होगा। उस से अवगत करा दिया जाएगा। यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के अध्यक्ष हुआ पास्टर्स एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने कहा कि शहर के तमाम वरिष्ठ प्रमुख क्यों कि पादरी यही चाहते हैं। कि चर्च खोले जाएं अगर प्रशासन अपनी तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया। तो शीघ्र ही हम तमाम पादरी डीएम से मिलकर अपनी बात दो रखेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि पास्टर्स एसोसिएशन ने पूरे लॉकडाउन के समय 60 दिन तक लगातार जरूरतमंदों को राशन किट और भोजन के पैकेट देकर मदद करता रहा है। और जरूरत पड़ने पर जो भी प्रशासन सहयोग मांगेगा पास्टर्स एसोसिएशन हर समय इस महामारी से अपने शहर को बचाने के लिए प्रशासन का पूर्ण सहयोग डीएम के निर्देशानुसार करता रहेगा। संयुक्त बैठक में पास्टर्स एसोसिएशन व यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर कैथोलिक एसोसिएशन के लोग मौजूद थे। जिसमें प्रमुख रुप से पादरी जितेंद्र सिंह पादरी जॉनसन डीएस ,पादरी अजीत रॉयल , पादरी संजय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
पास्टर्स एसोसिएशन ने महत्वपूर्ण विषय पर की विशेष बैठक
374
RELATED ARTICLES
2 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Roberthaf on थाना चांदपुर से 3 नफ़र वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार न्यायालय फ़तेहपुर किये गए रवाना
- Roberthaf on Here’s how we built our company culture without going broke
- ремонт бытовой техники в новосибирске on बियर फैक्ट्री के बाहर मजदूरों का धरना
- JosephIcoff on उत्तर प्रदेश फायर सर्विस द्वारा किया गया लखन शुक्ला का सम्मान
- Roberthaf on साण्डेराव पुलिस थाना परिसर में वृक्षारोपण व सम्मान कार्यक्रम हुआ आयोजन
great article
Outstanding feature