पास्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में महासचिव जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समाज के धार्मिक गुरुओं वह विभिन्न संगठनों के पादरी की एक विशेष बैठक गोविंद नगर कानपुर नगर में पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के कार्यालय में हुई। जिसमें कानपुर शहर के चर्चों को खोलने के लिए फिर से मांग उठी तमाम प्रस्तुति पादरियों ने सम्मति से यह कहा की विभिन्न संस्थान व संस्थाएं खोल दी गई हैं। तो हमारे धार्मिक स्थलों को भी खोला जाए शासन व प्रशासन द्वारा दिए गए। निर्देशों का हम पालन करेंगे। हर एक पादरी चर्चो को जो भी प्रशासन का निर्देश होगा। उस से अवगत करा दिया जाएगा। यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के अध्यक्ष हुआ पास्टर्स एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने कहा कि शहर के तमाम वरिष्ठ प्रमुख क्यों कि पादरी यही चाहते हैं। कि चर्च खोले जाएं अगर प्रशासन अपनी तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया। तो शीघ्र ही हम तमाम पादरी डीएम से मिलकर अपनी बात दो रखेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि पास्टर्स एसोसिएशन ने पूरे लॉकडाउन के समय 60 दिन तक लगातार जरूरतमंदों को राशन किट और भोजन के पैकेट देकर मदद करता रहा है। और जरूरत पड़ने पर जो भी प्रशासन सहयोग मांगेगा पास्टर्स एसोसिएशन हर समय इस महामारी से अपने शहर को बचाने के लिए प्रशासन का पूर्ण सहयोग डीएम के निर्देशानुसार करता रहेगा। संयुक्त बैठक में पास्टर्स एसोसिएशन व यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर कैथोलिक एसोसिएशन के लोग मौजूद थे। जिसमें प्रमुख रुप से पादरी जितेंद्र सिंह पादरी जॉनसन डीएस ,पादरी अजीत रॉयल , पादरी संजय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
पास्टर्स एसोसिएशन ने महत्वपूर्ण विषय पर की विशेष बैठक
442
RELATED ARTICLES
3 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Ремонт iPhone 15 on आलिया भट्ट ने रणबीर संग साझा की ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट से अनदेखी तस्वीरें- अयान मुखर्जी भी दिखे साथ
- Brynntom on आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी
- Robertfaume on ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता नियुक्त किए उत्तर प्रदेश के नए 15 जिलाध्यक्ष
- Kkqnhl on नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद में प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुछ सभाषद व विचौलियों द्वारा 10 से 20 हजार रुपये की होती है वसूली तथा बने बनाये मकान में प्लास्टर कराकर रुपयों का होता है बन्दर बांट
- Ремонт iPhone 15 on कानपुर बकेवर मिनी बस ऑनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर द्वारा एआरटीओ को दिया गया 3 सूत्री मांगों का ज्ञापन
great article
Outstanding feature
툰코 makes it easy to explore new webtoons.