Sunday, March 23, 2025
HomeBreaking Newsपीएम जस्टिन ट्रूडो जल्द दे सकते हैं इस्तीफा, कनाडा मीडिया ने दी...

पीएम जस्टिन ट्रूडो जल्द दे सकते हैं इस्तीफा, कनाडा मीडिया ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि ट्रूडो की पार्टी में ही उनके इस्तीफे की मांग उठ रही है। ऐसे में जस्टिन ट्रूडो ने खुद ही चुनाव से पहले इस्‍तीफे की पेशकश कर दी है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने पद से आज ही इस्‍तीफा दे सकते हैं। कनाडा मीडिया के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि जस्टिन ट्रूडो ने जल्‍द इस्‍तीफा देने का ऐलान कर दिया है। जस्टिन ट्रूडो का लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि ट्रूडो की पार्टी में ही उनके इस्तीफे की मांग उठ रही है। ऐसे में जस्टिन ट्रूडो ने खुद ही चुनाव से पहले इस्‍तीफे की पेशकश कर दी है। बता दें कि कनाडा में संघीय चुनाव इस साल अक्टूबर के बीच कभी भी हो सकता हैं।

कनाडा के साथ भारत के रिश्‍ते तनावपूर्ण
भारत और कनाडा के रिश्‍तों में पिछले काफी समय से तनाव चल रहा है। जस्टिन ट्रूडो ने ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट की ‘संभावित’ संलिप्तता के आरोप सितंबर में लगाए थे, जिसके बाद से भारत और कनाडा के संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए थे। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका करार देते हुए खारिज कर दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular