Wednesday, September 11, 2024
HomeLatest Newsपीड़ित बोला साहब नई एसी की जगह खराब एसी दी दुकानदार ने...

पीड़ित बोला साहब नई एसी की जगह खराब एसी दी दुकानदार ने शिकायत की तो मारकर भगाया

झंकार एजेंसी किदवई नगर के प्रोपराइटर ने नई एसी की जगह खराब एसी देकर धोखाधड़ी किया कूलिंग ना करने की शिकायत करने गई ज•द• नेता हामिद हुसैन की पुत्री आलिमा खातून के साथ दुकानदार ने गाली गलौज कर अभद्रता किया। जिसकी शिकायत ज•द• नेता ने डीएम व एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई। म•न०132/85-1 बाबुपुरवा निवासी जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने विगत दिनांक 27 मई 2020 को किदवई नगर स्थित झंकार एजेंसी से पोर्टेबल LLOY D हैवेल्स ब्रांड 1 टन का ए•सी• 24500 का खरीदा था परंतु एजेंसी प्रोपराइटर ने नई एसी की जगह खराब एसी दे दिया जो कि कूलिंग नहीं कर रहा । हामिद हुसैन ने फोन पर एजेंसी मालिक से शिकायत किया परंतु कोई कमी देखने तक नहीं आया। दिनांक 29/05/2020 11:40 ज•द• नेता हामिद हुसैन की बेटी आलिमा खातून झंकार एजेंसी गई और प्रोपराइटर से नई एसी की जगह खराब एसी देने की शिकायत किया और कहा कि खराब ए सी को बदलकर दूसरी ए सी दें जो उसका रिपलेसमेंट चार्ज होगा वो मै देने को तैयार हूं इस बात पर प्रोपराइटर ने जवाब दिया कि धनिया मिर्च की दुकान नहीं है मै रिपलेसमेंट नहीं करूंगा आलिमा ने विरोध किया प्रशासन से शिकायत करने की बात कही तो दुकान दार ने ज द नेता के साथ गाली गलौज कर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे भगा दिया।हामिद हुसैन ने थाना बबूपुरवा को तहरीर दिया परंतु रिपोर्ट नहीं लिखी गई। आज दुकान मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी कर अमानत में ख़यानत तथा बेटी के साथ गाली गलौज व धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर डीएम व एसएसपी कार्यालय में ज्ञाप दिया। ज्ञापन देने वालों में बबीता वर्मा आलीमा खातून हामिद हुसैन थे।

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular