कानपुर, पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अयूब की गिरफ्तारी के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से पाल को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। विरोध जताकर पीस पार्टी के प्रदेश सचिव अकिलुर्रहमान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है उसी समय से विपक्ष की आवाज दबा कर लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास किया जा रहा है उसी क्रम में विपक्ष के नेताओं पर राजनीतिक द्वेष मे मुकदमे लगा कर उनको जेल भेजकर राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की लालसा मे लोकतंत्र का गला घोटना भारतीय जनता पार्टी की आदत बन चुकी है उसी क्रम में मानवता एवं ईश्वरी संदेश की बात करने वाले देश के जाने-माने सर्जन एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 मोहम्मद अय्यूब की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला कर उनके खिलाफ षड्यंत्र रुचकर राजनीतिक दर्वेश में मुकदमे दर्ज किए गए एवं गिरफ्तार गया पीस पार्टी हमेशा मानवता न्याय एवं शांति की हितेषी रही है पीस पार्टी अध्यक्ष कोरोना जैसी राष्ट्रीय आपदा में लगातार जन सेवा कर रहे हैं पीस पार्टी यह मांग करती है कि पीस पार्टी अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद अय्यूब से झूठे राजनीतिक मुकदमे वापस लेकर उन्हें रिहा किया जाए अन्यथा आने वाले समय में इससे बड़े जन आंदोलन के लिए पीस पार्टी कार्यकर्ता बाद होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।ज्ञापन के दौरान( प्रदेश युवा उपाध्यक्ष) सैयद मोहम्मद अकील, उजैर सिद्दीकी जिला सचिव, मोहम्मद इकरा, शिबू खान, शन्नो मोहम्मद इमरान आशु खान आदि लोग रहे।
पीस पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0अय्यूब की रिहाई को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
0
557
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Ремонт iPhone 15 Москва on पगड़ी से मास्क बनाकर राहगीरों को वितरण
- Ivyeqt on वर्तमान समय ग्लोबल इम्युनिटी और ग्लोबल साॅलिडैरिटी बढ़ाने का-स्वामी चिदानन्द सरस्वती
- Rodrigoapego on आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी
- Avahkt on विधायक अमिताभ बाजपाई पर 504,506 की धारा में मुकदमा दर्ज
- Manualscecy on यात्रा का मकसद भाजपा के द्वारा किये गये कार्य को जन जन तक पहुंचाना है।