Thursday, January 23, 2025
HomeLatest Newsपुंयतिथि पर याद किए गए समाजवादी पुरोधा रेवा शंकर त्रिवेदी

पुंयतिथि पर याद किए गए समाजवादी पुरोधा रेवा शंकर त्रिवेदी

डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक समिति कानपुर द्वारा स्मारक समिति के कार्यालय भूसा टोली सदर बाजार कानपुर में स्वतंत्रता सेनानी समाजवादी पुरोधा प्रखर पत्रकार स्वर्गीय रेवा शंकर त्रिवेदी की पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें वक्ताओं ने स्वर्गीय त्रिवेदी के स्वतंत्रता आंदोलनों और समाजवादी आंदोलनों की चर्चा की करते हुए समिति के अध्यक्ष प्यारेलाल गुप्ता ने कहा कि कट्टर स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेजों की जालिम हुकूमत चुनार के किले में बंद करती थी जिसमें स्वर्गीय त्रिवेदी जी को भी 18 महीने तक की कड़ी कैद में रखा था और यातनाएं दी गई इस तरह से अंग्रेजों ने आजादी के आंदोलन के दौरान स्वर्गीय त्रिवेदी जी को 17 बार जेल भेजकर कड़ी यातनाएं किया करते थे। इसके बाद कांग्रेस के शासनकाल में कई बार श्री त्रिवेदी जी को समाजवादी आंदोलनों में जेल यात्राएं करनी पड़ी इस तरह स्वर्गीय त्रिवेदी जी का जीवन कठिन संघर्षों में व्यतीत हुआ। पुण्यतिथि के कार्यक्रम में प्यारेलाल गुप्ता, अंबर त्रिवेदी, अनुज निगम, अन्नू वर्मा, आशीष त्रिवेदी, बिल्लू बाल्मीकि, विजय गुप्ता, अनिल गुप्ता, गुड्डू प्रसून तिवारी, हरी गुप्ता, सूरज और पिंटू आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular