Thursday, December 5, 2024
HomeLatest Newsपुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

प्रांतीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बादशाही नाका संतोष सिंह थानाध्यक्ष फीलखाना सतीश चंद्र साहू चौकी प्रभारी फीलखाना सौरभ सिंह और एसआई हेमेंद्र यादव, हरीश यादव थाना बादशाही नाका का लाकडाउन के दौरान राष्ट्र की सेवा हेतु किए गए कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल एवं हार पहनाकर सम्मान किया गया प्रांतीय व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने बताया कि नागदा उनके समय कोरोना काल में इन कोरोना योद्धाओं ने पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए हम सब की रक्षा की है। इसलिए हमारा यह कर्तव्य बनता हैं। कि हम आपका सम्मान करें थाना प्रभारी फीलखाना सतीश चंद्र साहू ने नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल एवं उनकी पूरी टीम का अभिवादन करते हुए कहा की आपके द्वारा दिए गए इस सम्मान से मैं अभिभूत हूँ एवं जिस कर्तव्य का निर्वाहन मैंने अब तक किया है वो आगे भी करता रहूँगा चौकी प्रभारी सौरव सिंह ने भी सब का धन्यवाद किया थानाध्यक्ष बादशाही नाका संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आपके द्वारा इस सम्मान और प्यार के लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा एवं भविष्य में कभी भी कोई बात पड़ी तो हमेशा देश की सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा चौकी प्रभारी हेमेंद्र यादव एवं हरीश यादव ने जितेन्द्र जायसवाल एवं उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर फैज महमूद, दीपक सविता, मनोज चौरसिया आर्या, अंकुर गुप्ता, विनोद यादव गुड्डू, सलमान खान आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular