Tuesday, January 21, 2025
HomeLatest Newsप्रतिबंध नही लगा तो सिनेमा घरों में चलने नही दूंगा फिल्म -...

प्रतिबंध नही लगा तो सिनेमा घरों में चलने नही दूंगा फिल्म – हयात ज़फर हाशमी

कानपुर, एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में भारत में रिलीज होने वाली विवादित फिल्म ‘मोहम्मद दा मैसेंजर आफ गाॅड’ के हिन्दी अनुवाद पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय गेट पर प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री भारत सरकार, सूचना एंव प्रसारण मंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से भेजा।21 जुलाई को इरान में बनी फिल्म मोहम्मद दा मैसेंजर आफ गाॅड का हिन्दी अनुवाद भारत में रीलीज होने जा रही जिसमे पैगम्बर ए इस्लाम के चित्र चित्रण और पैगम्बर साहब की जीवनी को गलत तरीके से पेश किया गया है।जो निन्दनीय है एंव विश्व भर के मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत है।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि कि मोहसिन ए इंसानियत विश्व के शांतिदूत, मानवता और अमन के प्रचारक पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब का चित्र किसी भी प्रकार से आकारित है और ना ही इस्लाम मे धार्मिक पेशवाओं के चित्र को रखने को कहा गया है, चित्र लगाना पूर्णतः मना है ऐसे में पैगम्बर मोहम्मद साहब का काल्पनिक चित्र बनाकर पैगम्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी करते हुए इरान में एक फिल्म बनाई जा रही है जिसका हिन्दी अनुवाद कर 21 जुलाई को भारत में रीलीज किया जाना है जो कि मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं से मजाक है इस विवादित फिल्म के भारत में रिलीज होने से ना केवल धार्मिक भावनाएं आहत होंगी बल्कि देश मे तनावपूर्ण वातावरण स्थापित होगा।
हाशमी ने कहा कि भारत सरकार को चाहिए इस विवादास्पद फिल्म जो कि धर्म विशेष के लिए ना काबिल ए बर्दाश्त है मोहम्मद दा मैसेंजर आफ गाॅड के हिन्दी अनुवाद को भारत में प्रतिबंध करे और गूगल/यूट्यूब पर डाले गए फिल्म के ट्रेलर को हटाया जाए।
हाशमी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भारत सरकार फिल्म पर प्रतिबंध नही लगाती तो जौहर एसोसिएशन फिल्म के रिलीज होने पर सिनेमा घरों में फिल्म को चलने नही देगे और उग्र प्रदर्शन कर फिल्म को रोकने का काम करेगे।
प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों ने पैगम्बर ए इस्लाम का अपमान नही सहेगा मुसलमान, विवादित फिल्म पर प्रतिबंध लगाओ, धार्मिक भावनाओं को आहत करना बन्द करो, इरान सरकार मुर्दाबाद, मोदी जी कदम बढ़ाओ हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाए गए।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, हाफिज़ मोहम्मद उमर कादरी, शाकिर अली उस्मानी,सिराज हुसैन, मौलाना आदिल अज़हरी,जावेद मोहम्मद खान, युसुफ मन्सूरी, हामिद खान, हाफिज़ अब्दुल समद, सूफियान खान,रईस अन्सारी राजू, एडवोकेट मज़हर,आसिफ आलिया,अब्दुल माबूद,हाफिज़ मोहम्मद इरफान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

1412 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular