डीजी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित वेबीनार शीर्षक केमिस्ट्री ऑफ गोविंदा की एंड इट्स कंट्रोल पर मुख्य वक्ता डॉ सौम्या दीक्षित रेडियोलॉजिस्ट निजाम हैदराबाद ने जानकारी दी कि हमें अपनी जीवनशैली को परिवर्तित करना होगा। अपनी थाली में पौष्टिक आहार मौसमी फलों और प्रतिदिन एक्सरसाइज को अपनाना होगा महिलाओं को खासकर अपना ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया और कहां कि महिलाएं अपनी ही उपेक्षा करती हैं। हर साल ब्रेस्ट कैंसर से मरने वाली महिलाओं की संख्या लापरवाही और अज्ञानता का ही नतीजा है। आपने बताया कि 35 साल के बाद सभी महिलाओं को स्क्रीनिंग टेस्ट करवाना चाहिए जिससे कि फर्स्ट और सेकंड स्टेज में ही जानकारी होने से बेहतर इलाज संभव है। दूसरे वक्ता वैज्ञानिक डॉ एस मोहन एनएसआई ने अपने यहां बनाए गए सैनिटाइजर की उपयोगिता और कैसे बनाया है। की जानकारी दी वक्ता डॉ विवेक कुमार एचबीटीयू ने खानपान के द्वारा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर व्याख्यान दिया । डॉ साधना सिंह प्राचार्य ने सभी को कोरोना से सुरक्षित रहने की जानकारी दी।वेविनार का संयोजन डॉ अर्चना दीक्षित धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ रचना प्रकाश द्वारा दिया गया। वेविनार में विभिन्न प्रांतों से लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ डी के अवस्थी, डॉ अलका श्रीवास्तव, डॉ शशी अग्रवाल, डॉ अलका तांगड़ी तथा विज्ञान विभाग की सभी शिक्षकाओं का विशेष सहयोग रहा।
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए, मौसमी फल खाएं
495
RELATED ARTICLES
1 COMMENT
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Ремонт iPhone SE 2020 on आगरा के एक होटल में युवती से गैंगरेप का आरोप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार-युवती ने बताई आपबीती..
- Curtiskeymn on विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तंबाकू छोड़ने की ध्वनि
- BrandonCam on The heart of Nintendo’s new console isn’t the Switch
- EdwardRes on आज अशफ़ाक उल्लाह व बिस्मिल वाले भारत की जरूरत – हयात ज़फर हाशमी
- Carrollfum on भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान
Insightful piece