कानपुर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने संजीत यादव की हत्या पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकरण पर पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है अगर पुलिस शुरुआत से ही इस प्रकरण पर सक्रियता दिखाती तो आज संजीत यादव हम सबके बीच में होता प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को ₹50 लाख रुपए मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग करती है! महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश का शासन व पुलिस प्रशासन दोनों ही अपहरण के 31 वे दिन तक इस मामले में अक्षम वह निष्क्रिय साबित हुए हैं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया इस प्रकरण पर लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत की जाने की मांग करती है
महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में कुछ वर्ग विशेष के लोगों को टारगेट कर हत्या की जा रही है और इस पर सरकार की निष्क्रियता 2022 के चुनाव में यही मौजूदा सरकार के पतन का कारण बनेगी
प्रदेश की पुलिस की लापरवाही का नतीजा संजीत यादव की हत्या: आशीष चौबे
RELATED ARTICLES
оконный завод оконный завод .
instagram story viewer and downloader instagram story viewer and downloader .
вывод из запоя в стационаре вывод из запоя в стационаре .