सर्बोत्तम तिवारी
कानपुर| प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रसार-प्रसार में कानपुर देहात के पुखरायां निवासी पवन कटियार को कानपुर/बुंदेलखंड क्षेत्र उत्तरप्रदेश का क्षेत्रीय मंत्री मनोनीत किया गया है। पवन कटियार को क्षेत्रीय मंत्री बनाये जाने से उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह उर्फ शैलू भैया (विधायक) ने पवन कटियार की संगठनात्मक और कुशल नेतृत्व क्षमता को देखते हुए, प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार-प्रसार अभियान में क्षेत्रीय मंत्री कानपुर/बुंदेलखंड, मनोनीत किया है।
पवन कटियार संगठन की नीतियों और उद्देश्यों पर कार्य करते हुये संगठन को शीर्षत्व प्रदान करेंगे। पवन को मिली इस अहम पद की जिम्मेदारी पर उन्होंने जहां संगठन शीर्ष नेतृत्व और मा. प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताया, वहीं उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी है।
Insightful piece
Insightful piece
Organizers estimated that more than 100, 000 people participated nationwide buying priligy online