कानपुर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरीश चंद्र दीक्षित ने प्रतिनिधिमंडल के साथ अपर आयुक्त कानपुर मंडल को ज्ञापन सौंपा! महामंत्री हरीश चंद्र दीक्षित ज्ञापन दे कर कहा कि पीड़ित प्रधानाचायो शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रताड़ना से अवगत कराया तथा ज्ञापन दिया समस्याओं में प्रमुख रुप से जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर तथा उनके अधीन लेखा अधिकारी तथा लेखाकार प्रधानाचार्यो शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन अवरुद्ध कर रहे जिसे अनुसूचित बताते हुए तत्काल अवमुक्त करने की मांग की है वेतन अवरुद वालो मैं गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बृजेंद्र कुमार मिश्र फरवरी 2020 का वेतन अवरुद्ध करना मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोविंद नगर कानपुर के प्रधानाचार्य संत कुमार दीक्षित का जनवरी 2020 का वेतन अवरुद्ध करना फेयर कमेटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार कटियार का विगत 35 माह का वेतन अवरुद्ध, बिलहोर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता सुरजीत सिंह का दिसंबर 2019 से अब तक का वेतन अवरुद्ध आदर्श बालिका हाई स्कूल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश कुमार का दिसंबर 2019 जनवरी 2020 का वेतन अवरुद्ध, राजेश कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गांधी विद्यापीठ इंटर कॉलेज घाटमपुर का 3 माह का वेतन अवरुद्ध करना 3 विद्यालयों के वेतन घोटाले के गंभीर प्रकरण पर कर्नलगंज थाने में दर्ज एफ आई आर मौजूदा समय में घोटाले में लिप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ना हटाया जाना एक साजिश का प्रतीक है एवं लिफ्ट अधिकारी एवं कर्मचारी लॉक डाउन फायदा उठाकर कार्यालय मैं आ रहे हैं तथा सबूत मिटा रहे हैं। यदि हमारी मांगे नहीं पूरी हुई प्रधानाचार्यो महामंत्री अपने निजी आवास पर प्लीज प्रधानाचार्यो शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर हमको साथ 1 दिन का उपवास करेंगे। ज्ञापन के दौरान डॉक्टर संत कुमार दीक्षित, बृजेंद्र कुमार मिश्र, सुबोध कुमार कटियार पंकज कुमार वर्मा, उपस्थित रहे!
प्रधानाचार्य शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर ऊंचाइयों के वेतन अवरुद्ध करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा
0
506
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- BrandonCam on सचारी रोग के अंतर्गत आनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन
- бонус код arkada casino on अंजुमन इदरीसी ने वसीम इदरीसी को जिला मीडिया प्रभारी घोषित।
- Curtiskeymn on मीरगंज वासियों ने नम आँखों से विदा किया सी ओ सुनील कुमार को
- Noodlemagazine on फायर ड्रिल में बताये जीवन रक्षा के तरीके
- Curtiskeymn on 72 दिनों से लगातार कानपुर में सुख दुख बांट कर मिली खुशी : मोहम्मदी यूथ ग्रुप।