जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण द्वारा रुमा स्थित एम के यू लि में अग्नि सुरक्षा विषय पर मॉकड्रिल आपदा प्रबंधन से मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला के नेतृत्व में की गई जिसमे केमिकल फायर वास्तविक आग का वास्तविक फायर फाइटिंग किया गया। जिसमे कम्पनी की फायर सेफ्टी टीम रेस्कू टीम प्राथमिक उपचार टीम व साइड सेफ्टी टीम ने अपना प्रदर्शन किया लखन शुक्ल ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों को लगा लेना ही आवश्य्क नहीं है। अपितु उसकी जानकारी होना सुरक्षा उपकरणों का समय समय पर उपयोग मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए। जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है लखन शुक्ला ने बताया किसी घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है। शुक्ला ने बताया आग ऑक्सीजन ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है। इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे तो आग पर काबू पाया जा सकता है साफ सफाई का सुरक्षा से गहरा सम्बन्ध है जितनी बेहतर सफाई होगी हम उतना सुरक्षित होंगे आग को बुझाने की दृस्टि से 5 भागो में बाटा गया है ए- लकड़ी कोयला कागज यानि ठोस पदार्थो की आग बी- तरल पदार्थो की आग सी -गैस की आग डी-,धातुओ की आग ई- बिजली की आग भूकम्प के बारे में बताते हुए शुक्ल ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों का समय समय पर उपयोग मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए। जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है और विषम परिस्थिति में उसका बेहतर उपयोग सम्भव होता है प्रशिक्षण के समय बहाया गया पसीना आपदा के समय जीवन बचता हैं।इस अवसर पर डारेक्टर सुमित खंडेलवाल शोभित खंडेलवाल अशोक पांडेय विनोद मनीष भदौरिया आदि उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में बहाया पसीना आपदा के समय जीवन बचाता है
0
489
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Mpovdb on भारतीय जनता पार्टी ने अपनी 300 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों की स्क्रूटनी,लगभग 175 सीटों के कैंडिडेट तय
- Davidleash on ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता नियुक्त किए उत्तर प्रदेश के नए 15 जिलाध्यक्ष
- Bcjpdp on गौशाला को सरकारी अनुदान देने हेतु संबंधित प्रमाण पत्र व प्रार्थना पत्र सौंपा।
- website on मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का किया आयोजन
- SheilaCag on आज अशफ़ाक उल्लाह व बिस्मिल वाले भारत की जरूरत – हयात ज़फर हाशमी