कानपुर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में कार्यालय दिवयानशी गार्डेन बररा बाईपास चौराहा पर जिला संगठन ने गरीब प्रवासी मजदूरो एवं जरूरत मंदो राहगीरों को पूडी सब्जी का लंच रैकट बितरित किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि प्रवासी मजदूर हमारे देश के भिन्न-भिन्न जिलो में रहकर रोजी रोटी की तलाश में भटकते हैं लेकिन करोना बीमारी के चलते वे अपने परिवार के साथ अपने घर की ओर जा रहे हैं सरकार प्रवासी मजदूरों की मदद करने में असफल दिख रही है लाखों मजदूर ट्रेनों में बसों में निजी वाहनों पर यात्रा करके अपने घर की ओर जा रहा है इसी संदर्भ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश अनुसार लॉक डाउन उनके चलते गरीबों प्रतिदिन राशन एवं प्रवासी मजदूरों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है!
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, विवेक पाल, जीतू यादव, अकाश प्रजापति, शिवकुमार प्रजापति, महेश अवस्थी, महेश कुरील, मनोज, संदीप आदि मौजूद रहे।
प्रसपा ने प्रवासी मजदूरों को भोजन बाटा
RELATED ARTICLES
ivermectin 6mg tablets for humans – tegretol 200mg without prescription tegretol order