Kanpur News: साढ़ क्षेत्र में प्रेमी ने दूसरी जगह शादी तय कर तिलक चढ़वाया। इससे आहत प्रेमिका ने रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया। बताया कि शादी का झांसा देकर पांच वर्षों से शारीरिक संबंध बनाता रहा। साथ ही, होटल में चोरी से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी देने लगा।
कानपुर के थाना साढ़ क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक ने शादी का झांसा देकर पांच वर्षों से युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। फिर अपना विवाह किसी अन्य युवती से तय कर गुरुवार को कानपुर में धूमधाम से तिलकोत्सव कर लिया। शादी के लालच में प्रेम में धोखा खाई युवती ने शुक्रवार को युवक के खिलाफ साढ़ थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। युवक के पिता पीएसी से सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवानिवृत्त हुए हैं। साढ़ थाना क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव का ही बिरादरी युवक दिलीप कुरील (30) बीते पांच वर्ष पहले उसके करीब आया था।
आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया
आरोप लगाया कि कानपुर के रावतपुर एक होटल में ले जाकर उसने शारीरिक संबंध बनाए और धोखे से आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। इसके चलते मौके का फायदा उठाते हुए उसने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया। अब शादी से इंकार कर किसी और के साथ शादी करने जा रहा है।
वीडियो वायरल करने की दे रहा है धमकी
गुरुवार को घर में अपना तिलकोत्सव भी धूमधाम से कर लिया। अब वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा है। साढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया युवती की तहरीर पर आरोपी युवक दिलीप के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जा रही है।