कानपुर, महिलाएं एवं छात्राएं घर के बाहर सुरक्षित नहीं हैं उनके साथ हो रही आए दिन छेड़छाड़ बलात्कार हत्या जैसी गंभीर घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग राजकीय बाल संरक्षण गृह कानपुर नगर में 57 नाबालिग लड़कियां कोरोना पाई गई क्षेत्रों के थाना बिठूर, सचेंडी, कल्याणपुर बिधनू महाराजपुर बड़ी तादाद में हो रहे अवैध खनन, नगर निगम कानपुर नगर के अंतर्गत साकेत नगर किदवई नगर यशोदा नगर गोविंद नगर, बर्रा, विश्व बैंक दबौली गुजैनी श्याम नगर दामोदर नगर की सीवर लाइन व नाला नाली के पर्याप्त सफाई ना होने कारण पहली बारिश में ही सड़कें जलमग्न हो जाने साढ ग्राम सभा तहसील निर्मल के अंतर्गत बनने वाले ताज कॉरिडोर योजना में अधिग्रहित की गई भूमि के किसानों के मुआवजे को लेकर उत्पीड़न भ्रष्टाचार बंद करने एवं किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि निर्गत करने की मांग, किसानों की सिंचाई हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में रामगंगा नहर पनकी नहर एवं इन नहरों से निकलने वाले बमबे सूखे पड़े हैं लॉकडाउन के दौरान सभी विद्यालय 22 मार्च से 2020 से बंद सभी टीचर अपने अपने घरों में है पब्लिक विद्यार्थियों की क्वार्टरली फीस ₹15000 से ₹40 हजार रुपए तक ली जाती है पब्लिक विद्यालय बंदी के दौरान फीस माफ की जाए विद्युत बिलों की अचानक लॉकडाउन के दौरान की गई घरेलू व्यवसाय एवं इंडस्ट्रियल एरिया के बिलों में भारी बढ़ोतरी जन उत्पीड़न हैं इन सभी मांगों को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कुमार प्रजापति ने जिलाधिकारी के माध्यम से 8मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व 4 सूत्री मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा! विनोद कुमार प्रजापति ने कहा कि पूरा देश इस समय कोरोनावायरस अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है गरीब भुखमरी का शिकार है मजदूरों की रोजी-रोटी छीन रही है उपजी परिस्थितियों में सब्जी हलवा दूध उत्पादन मुर्गा पालन बोल लघु अन्नदाता भयानक आर्थिक चुनौतियों से लड़ रहे हैं! महिलाओं के साथ हो रहे दुराचार रास्ते में चैन स्नैचिंग लूट पर छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्याओं की रोकथाम के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की एवं राजकीय बाल संरक्षण गृह कानपुर नगर में अमन नाबालिग लड़कियों कोरोना संक्रमित पाई गई हैं जिसमें 57 लड़कियां गर्भवती एक लड़की एड्स बीमारी से पीड़ित है एक लड़की हेपेटाइटिस सी से ग्रसित है जो जघन्य अपराध है कौन लोग शामिल है जांच कराकर अभियोग दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए, मनमाने ढंग से की गई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए डीजल पेट्रोल कीमत आज बराबर 20 दिन मनमाने ढंग से बढ़ोतरी की जा रही है इसे रोका जाए, किसानों की सिंचाई हेतु ग्रामीण क्षेत्र में रामनंदन है व पंछी से बिठूर फतेहपुर जनपद को जाने वाली नहर सूखी पड़ी है, किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की मांग करते हैं! ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सलीम सिद्दीकी प्रदेश महासचिव अशोक यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव, के सचिव गोविंद त्रिपाठी स्वामी, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला, आकाश प्रजापति, शिव कुमार प्रजापति, सुरेश मिश्रा जमील अहमद, उदय तिवारी, गीता गुप्ता, डा0 विजय ,निलेश, विनय, मनोज, सुरेश कुरील, रामखिलावन निषाद, अमित यादव, विष्णु तिवारी, जयराम बेड़िया, बिधासागर राजपूत, आदि लोग मौजूद रहे।
प्र0सा0पा0र्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
RELATED ARTICLES