Thursday, December 5, 2024
HomeLatest Newsफर्जी मुकदमें व अपराधियों की धमकियों से परेशान पीड़ित परिवार ने महामहिम...

फर्जी मुकदमें व अपराधियों की धमकियों से परेशान पीड़ित परिवार ने महामहिम राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग किया

थाना बाबूपुरवा के क्षेत्र के मकान नंबर 133/420 ढकना पुरवा निवासी उमर अली ने राष्ट्रपति सहित आला अधिकारियों से प्रार्थना पत्र भेजकर फर्जी मुकदमे को समाप्त न करने आरोपियों द्वारा वसूली की मांग करने आदि ही से त्रस्त होकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। राष्ट्रपति को भेजे गए पत्र में पीड़ित उमर अली पुत्र स्व० हसन अली ने बताया कि जिस मकान में निवास कर रहे हैं उस मकान का मुकदमा पड़ोसी अब्दुल मजीद से बारह वर्षों से कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है लॉकडाउन के समय आंधी पानी से छत की धन्नी टूट गई जिससे पानी घर में भर जाता है। धन्नी सही कराते समय विपक्षी अब्दुल मजीद व उसकी बेटी ने मेरे बेटे व दामाद के खिलाफ विगत 12 मई 2020 को छेड़छाड़ का गंभीर मुकदमा थाना बाबू पुरवा में दर्ज करा दिया पीड़ित उमर अली ने फर्जी झूठे मुकदमे के खिलाफ एसएसपी को प्रार्थना पत्र भेजकर निष्पक्ष विवेचना कराने की मांग किया है। पीड़ित ने कहा कि विगत 11 अगस्त को रात 9:00 बजे बाहुबल वालों से अपने घर वापस लौट रहा था नए पुल के नीचे अज्ञात दो लोगों ने रोक लिया और गालियां देते हुए मकान छोड़कर भाग जाने के लिए कहा मकान खाली करके ना जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिया पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है। पीड़ित उमर अली ने अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा है कि दैनिक भास्कर के कथित पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी ने बीस हज़ार रुपए वसूली के रूप में मांगा तथा धमकी दिया है कि उमर अगर रुपया नहीं दिया तो तेरा लड़का और दामाद तो जेल जाएंगे ही तू भी अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठेगा की धमकी दिया है पीड़ित ने बताया कि मेरी पत्नी किताबुन निशा की रीढ़ की हड्डी गल गई है और वह मौत और जिंदगी से जूझ रही है यदि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो मेरा घूट घूट के जीने से तो अच्छा है मर जाना लिहाजा मुझे इच्छा मृत्यु का आदेश दिया जाए जिससे मैं इच्छा अनुसार मर सकूं।

RELATED ARTICLES

43 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular