Sunday, March 23, 2025
HomeBreaking Newsफर्राटेदार इंग्लिश में लड़कियां करती थीं कॉल, क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम...

फर्राटेदार इंग्लिश में लड़कियां करती थीं कॉल, क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर ठगने वाला गिरोह बेनकाब

साइबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम ने SBI क्रेडिट कार्ड अपडेट कराने के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर संचालित करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन लड़कियां है।

साइबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम ने SBI क्रेडिट कार्ड अपडेट कराने के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर संचालित करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन लड़कियां है। इनके पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाले 9 मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किए हैं।

95500 का लगा चूना
दरअसल, भोपाल के रहने वाले एक शख्स ने साइबर क्राइम ब्रांच को आवेदन दिया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर उसके साथ 95,500 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। इस शिकायत के आधार बीएनएस की धारा 319(2), 318(4) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू र्व गई। साइबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध में इस्तेमाल मोबाइल नंबर और बैंक खाते की तकनीकी जानकारी ली गई। इस दौरान पाया गया कि यह नंबर और बैंक खाता दोनों दिल्ली के हैं।

बैंकिंग ऑफिसर बनकर कॉल करवाते थे
मिली जानकारी के आधार पर नई दिल्ली स्थित कॉल सेंटर पर दबिश दी गई और वहां मौजूद तीन लड़कियों और एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फोन नंबर मिलने पर लड़कियों से फर्राटेदार अंग्रेजी में मोबाइल उपभोक्ताओं को बैंकिंग ऑफिसर बनकर कॉल करवाते थे और बातों-बातों में उसे फंसाकर एक ओटीपी नंबर भेजते थे। जब ओटीपी इन्हे मिल जाता था तो उससे यह लोग ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते थे। आरोपियों ने बताया कि इस तरह से वो अब तक देश के कई राज्यों में लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

राहुल सियोलः फर्जी कॉल सेंटर से कॉल कर क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट के अधिकृत अधिकारी/कमर्चारी बनकर कार्ड व ओटीपी की जानकारी प्राप्त कर टीम लीडर/मुख्य सरगना को उपलब्ध कराता था।

निधि उर्फ पूजा वर्मा: फर्जी कॉल सेंटर से कॉल कर कार्ड अपग्रेड कराने के नाम पर साइबर ठगी को अंजाम देना।

प्रियाः फर्जी कॉल सेंटर से कॉल कर कार्ड अपग्रेड कराने के नाम पर साइबर ठगी को अंजाम देना।

मेघाः फर्जी कॉल सेंटर से कॉल कर कार्ड अपग्रेड कराने के नाम पर साइबर ठगी को अंजाम देना।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular