मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी
जहानाबाद फ़तेहपुर) विकास खण्ड देवमई क्षेत्र के थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खदरा में एक 90 वर्षीय वृद्ध सहित एक अन्य की सैम्पल जाँच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। तथा थाना बकेवर में दो कान्स टेबल सहित 4 लोगो की जाँच रिपोर्ट में पॉज़िटिव आख्या मिलने से लोगों में हड़कम्प मच गई है। और इसी सिलसिले में 20 लोगों के सैम्पल और जाँच हेतु भेजे गए हैं।कोविड-19 महामारी का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है । इसी परिप्रेक्ष्य में गत सप्ताह देवमई विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम खदरा में दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे । तथा उनके सम्पर्क में आने वाले 15 लोगो के सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे। जिनकी जाँच रिपोर्ट के मुताबिक दो पुलिस के जवानों सहित आधा दर्जन लोग पॉजिटिव पाये गए । इन्ही में खदरा निवासी एक 90 साल का वृद्ध भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया । जिससे क्षेत्र में काफी हड़कम्म्प मचा हुआ है। तथा सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सिर्फ स्वयं परहेज करने तथा फ़िजिकल डिस्टेंसिंग बनाकर रहने व सेनेटाइजर के इश्तेमाल करने के लिये तो बताया जाता है लेकिन इस ला इलाज बीमारी से निजात पाने के लिए किसी भी दवा का अभी तक आविष्कार नही हुआ है । और इस वक्त केवल गाइड लाइन ही दवा है और स्वयं की सुरक्षा से ही इस जान लेवा बीमारी से बचा जा सकता है। इस कोरोना महामारी से बचने के लिए नगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री आजम मन्सूरी ने कहा कि सभी लोगो को स्वयं एहतियात बरतने की जरूरत है। क्योंकि अभी तक इसके इलाज के लिए कोई भी दवा नहीं तैयार की जा सकी है । इसलिए सभी लोगों से निवेदन है कि सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक ही कार्य करे तथा इस महामारी की चपेट से अपने पड़ोसियों, परिवार व खुद को बचाएं। और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।