Friday, January 17, 2025
HomeLatest Newsबकरीद की नमाज़ व बकरों की बाज़ार लगने की अनुमति दी जाए...

बकरीद की नमाज़ व बकरों की बाज़ार लगने की अनुमति दी जाए : मोहम्मदी यूथ ग्रुप।

कानपुर,बकरीद की नमाज़, बकरों की बाज़ार लगने की अनुमति बकरीद से पूर्व साफ-सफाई, सुरक्षा व अमन के दुश्मनों पर कड़ी नज़र रखने के सम्बंध मे मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में एक मीटिंग ग्वालटोली में हुई जिसमें जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी से मांग करने के साथ आवाम से भी अपील की गयी।इखलाक अहमद डेविड ने कहा 22 मार्च से 24 जुलाई के बीच रमज़ानुल मुबारक माह, अलविदा, ईद उल फित्र की नमाज़ मस्जिदों-ईदगाहों में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए आवाम ने सरकार के दिशानिर्देश का पालन करते हुए घरों में नमाज़े अदा की 124 दिनों में आवाम ने जो सब्र किया वो मिसाल है बकरीद की नमाज़ अदा करने व बकरों की बाज़ारो को लगने की अनुमति दी जाए बकरीद से पूर्व सुरक्षा व अमन के दुश्मनों पर कड़ी नज़र रखी जाए कानपुर नगर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों जिसमें ग्वालटोली, ईदगाह, सैय्यद नगर, रोशननगर, कर्नलगंज, बेकनगंज, कंघी मोहाल, दलेल पुरवा, चमनगंज, परेड, दादा मियाँ का चौराहा, पेंचबाग, नई सड़क, कुली बाज़ार, बाँसमण्डी, मुंशी पुरवा, बेगमपुरवा, सुजातगंज, मछरिया, जाजमऊ, फेथफुलगंज में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए कूड़ा अड्डों, मैदानों, सड़कों के किनारों पर जगह-जगह पर कंटेनरों को रखने व सफाईकर्मियों की ड्यूटी व पानी के टैंकों की व्यवस्था की जाए। मस्जिदों-मदरसों जहा सामूहिक कुर्बानियों का इंतज़ाम होता है वहा साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाए।
मस्जिदों मदरसों मे सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये जाए पुलिस को एलर्ट अभी से कर दिया जाए। शहर मे अमन के दुश्मन, असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर खास नज़र रख उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनें की मांग जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी से करने के साथ कानपुर की आवाम से भी साफ-सफाई, कुर्बानी के बाद जानवर की गंदगी को नगर निगम के कंटेनर में डालने, जानवर का ब्लड सड़क पर न बहाने, कुर्बानी का गोश्त बांटने में भीड़ न लगाने, मांस का टुकड़ा इधर उधर न फेंके, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या असामाजिक तत्व नज़र आये तो उसकी सूचना अपने क्षेत्र के थाना व चौकी प्रभारी को देने व सफाईकर्मियों से प्यार मोहब्बत से पेश आने की अपील की।
मीटिंग मे इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाफिज़ मोहम्मद अकील, हाफिज़ मोहम्मद कफील, नफीसुद्दीन, हाफिज़ मोहम्मद शकील, मोहम्मद जुनैद, हाफिज़ हसीब अहमद, मोहम्मद आसिफ रज़ा, हाफिज़ मोहम्मद रेहान, ओसामा सिद्दीकी, मोहम्मद साहिल आदि लोग मौजूद थे!

RELATED ARTICLES

40 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular