कानपुर मे जन्मी सेलिब्रिटी मॉडल व एक्टर मिस यू.पी. तायशा सिंह ना जाने कितने अनिगिनित ख़िताब से नवाजी जा चुकी है एक खाश मुलाकात मे उन्होने अपने जीवन की कुछ यादगार बाते साँझा करते हुये कहती है। कौन कहता है कि आसमानों मे सुराख़ नही होते। एक पत्थर तो दिल से उछाल कर देखो तायशा ने बताया उनकी स्कूलिंग कानपुर से हुई इसके बाद बी.बी.ऐ.कानपुर यूनिवर्सिटी से किया उन्होंने अपने सपने साकार करने के लिये नोयडा सिफ्ट किया वहा उन्होने एम्.बी.ऐ. की पढाई के साथ साथ फ़िल्म सिटी मे एक्टिंग शुरू की इसके बाद फैशन एंड स्टायल का कोर्स देहली से कर महारत हासिल की। उन्होंने बताया बचपन से ही वो सिंगिंग मॉडलिंग व एक्टिंग को शोक रखती थी टी,वी. से देख देखकर बहुत कुछ सीखा, फोटुग्राफी मे भी उनका बहुत शोक है। कई प्रतिभाओ की धनी तायशा बताती है कि जब मैं विदेशो मे मॉडलिंग के लिये गई तो सोचती थी सब कुछ कैसे होगा। तो बताया मै एक माध्य्मवर्गीय परिवार से हूँ मेरे पिता बिसनेस मैन है मुझे मेरे परिवार और सबसे ज्यादा मेरी माँ ने सपोर्ट मिला। आज कई धारवाहिक का ऑफर भी मिला लेकिन तायशा बताती है। आज मेरी नजर मिस इंडिया के ख़िताब जीतने पर है वो इसकी तैयारियों मे जी- जान से मेहनत कर रही है। ये सपना पूरा कर कानपुर का नाम रोशन करना चाहती है। आज ना जाने कितने शो मे अपना जजमेंट कर युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाकर उनके लिए मिशाल बन चुकी है। तायशा ने बताया कानपुर वाले बहुत जल्दी ही उन्हें बड़े परदे पर देखेगे उन्होंने कई अलबम भी बनाये जो लोगो मे बहुत पसंद किये गये। तायशा बताती है कि वो यूनिसेफ ज्वाइन करना चाहती है जिससे अपने देश व दुनियाँ के लिये काम आ सकूँ।
बड़े पर्दे पर जल्द दिखेगी शहर की बेटी
0
377
Previous article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- skoraya narkologicheskaya pomosh_bhKa on फिल्मी स्टाइल में लूटे गए दंपत्ति जेवर नगदी मोबाइल लेकर टाटा बाय बाय कर फरार हुए लुटेरे
- key For lexus on वरिष्ठ पत्रकार, कवि, साहित्यकार दिलीप मालवणकर का अनोखा जन्मदिन समारोह |
- MauriceZETLY on गृह भ्रमण कर पोषण का पाठ पढ़ा रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
- ремонт техники профи в краснодаре on उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व प्रेरक बच्चों को किया सम्मानित
- Ремонт планшетов on अखंड शिव धाम आश्रम पर हक को लेकर तनातनी, ट्रस्ट की अध्यक्ष ने खुद की हत्या की जताई आशंका