कानपुर मे जन्मी सेलिब्रिटी मॉडल व एक्टर मिस यू.पी. तायशा सिंह ना जाने कितने अनिगिनित ख़िताब से नवाजी जा चुकी है एक खाश मुलाकात मे उन्होने अपने जीवन की कुछ यादगार बाते साँझा करते हुये कहती है। कौन कहता है कि आसमानों मे सुराख़ नही होते। एक पत्थर तो दिल से उछाल कर देखो तायशा ने बताया उनकी स्कूलिंग कानपुर से हुई इसके बाद बी.बी.ऐ.कानपुर यूनिवर्सिटी से किया उन्होंने अपने सपने साकार करने के लिये नोयडा सिफ्ट किया वहा उन्होने एम्.बी.ऐ. की पढाई के साथ साथ फ़िल्म सिटी मे एक्टिंग शुरू की इसके बाद फैशन एंड स्टायल का कोर्स देहली से कर महारत हासिल की। उन्होंने बताया बचपन से ही वो सिंगिंग मॉडलिंग व एक्टिंग को शोक रखती थी टी,वी. से देख देखकर बहुत कुछ सीखा, फोटुग्राफी मे भी उनका बहुत शोक है। कई प्रतिभाओ की धनी तायशा बताती है कि जब मैं विदेशो मे मॉडलिंग के लिये गई तो सोचती थी सब कुछ कैसे होगा। तो बताया मै एक माध्य्मवर्गीय परिवार से हूँ मेरे पिता बिसनेस मैन है मुझे मेरे परिवार और सबसे ज्यादा मेरी माँ ने सपोर्ट मिला। आज कई धारवाहिक का ऑफर भी मिला लेकिन तायशा बताती है। आज मेरी नजर मिस इंडिया के ख़िताब जीतने पर है वो इसकी तैयारियों मे जी- जान से मेहनत कर रही है। ये सपना पूरा कर कानपुर का नाम रोशन करना चाहती है। आज ना जाने कितने शो मे अपना जजमेंट कर युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाकर उनके लिए मिशाल बन चुकी है। तायशा ने बताया कानपुर वाले बहुत जल्दी ही उन्हें बड़े परदे पर देखेगे उन्होंने कई अलबम भी बनाये जो लोगो मे बहुत पसंद किये गये। तायशा बताती है कि वो यूनिसेफ ज्वाइन करना चाहती है जिससे अपने देश व दुनियाँ के लिये काम आ सकूँ।
बड़े पर्दे पर जल्द दिखेगी शहर की बेटी
0
428
Previous article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Ремонт iPhone 15 on प्रत्येक विकास खण्ड पर बेरोजगार एवं प्रवासी युवकों की सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद पर भर्ती हेतु कैम्प आयोजित किये जायेगें:- सपेन्द्र यादव
- BradleySleds on राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोस्वामी अनुराग भ्रधुवंशी जी ने देश में पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ उठाई आवाज
- Prdlvi on प्रसपा ग्रामीण लोहिया वाहिनी ने स्व0 जनेश्वर मिश्र की जयंती मनाई
- brunette porn on व्यापारियों ने दी नम आंखों से बिकरु गाँव मे शाहिद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि
- FrankSok on संकल्प सेवा संस्था द्वारा कराया गया मकर संक्रांति के अवसर पर सामूहिक विशाल खिचड़ी भोज कार्यक्रम