Friday, January 17, 2025
HomeLatest Newsबाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान के द्वारा हर व्यक्ति को सम्मान से जीने...

बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान के द्वारा हर व्यक्ति को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया..ओमपाल कश्यप

कानपुर 6 जुलाई। बाबासाहेब अंबेडकर ने भारतीय संविधान बनाकर सदियों से दबे पिछड़े पीड़ित मानव को स्वाभिमान व सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया,उपरोक्त बात संविधान रक्षक दल के तत्वाधान में सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के सहयोग से कोरोना मिटाओ नशा हटाओ पेड़ लगाओ भारतीय संवैधानिक मूल्यों को अपनाओ अभियान के तहत अंश पैलेस देहली सुजानपुर कानपुर में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के तहत आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी शीर्षक “भारतीय संविधान और भारतीय समाज “पर दिल्ली से पधारे दल के संस्थापक ओमपाल कश्यप ने कही श्री ओमपाल कश्यप ने आगे कहा कि देश में खुशहाली व शांति बनाए रखने के लिए जाति धर्म व भाषा से ऊपर उठकर भारतीय संविधान को आत्मसात करते हुए सामूहिक जनहितकारी कार्य करना ही लक्ष्य बनाना होगा। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र कश्यप ने कहा कि संविधान रक्षक दल का गठन भारतीय संविधान के उत्कृष्ट पहलुओं से आमजन को परिचित कराकर उन्हें देश प्रेमी व स्वाभिमानी बनाना है। मुख्यवक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि भारतीय संविधान के आर्टिकल “47” जिसमें लिखा है कि भारत को नशा मुक्त बनाएंगे उसे साकार करते हुए देश के बचपन को नशे का रोगी ना बनने देकर अन्य सम विचारधारा के समूहों के साथ सामूहिक कार्य करना ही होगा, सभी ने एक स्वर सहमति देते हुए कहा कि बचपन नशे के रोग में होगा तो हम विश्व गुरु का दर्जा कैसे प्राप्त करेंगे। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अमर सिंह ने सभी का स्वागत माल्यार्पण किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह राव एडवोकेट ने दल के जनहित के उद्देश्यों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। संगोष्ठी का सुनियोजित संचालन राजवीर सिंह राष्ट्रीय सचिव व धन्यवाद नगर सचिव अनुराग कपूर ने दिया। संगोष्ठी में सबसे पहले कानपुर के वीर पुलिस वालों की शहादत पर दो मिनट के मौन के साथ सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अंत में वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में अपना अप्रतिम योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं को योग गुरु ज्योति बाबा व बहन श्रीमती सुनीता कश्यप ने मास्क,सैनिटाइजर व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। सभी ने राष्ट्रगान के बाद विधिवत कार्यक्रम का समापन हुआ।अन्य प्रमुख भाग लेने वाले सर्वश्री देवीदयाल साहनी, अमर सिंह, अनिल वर्मा, शशि पाल सिंह, विकास कश्यप, जतिन कश्यप,सपना निषाद, जोगिंदर बालियान, रविंद्र कश्यप देहरादून इत्यादि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular