भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शुरुआती दोनों दिन बारिश ने खलल डाला है. ऐसे में यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता है तो भारत की WTC प्वाइंट्स टेबल में पोजीशन पर क्या असर पड़ेगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में जारी है, लेकिन इस मैच में इंद्रदेव ने खलल डाला है। नतीजतन, बारिश कीक वजह से मैच के शुरुआती दो दिन (27 सितंबर और 28 सितंबर) खेल ना के बराबर हो पाया। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की प्वाइंट्स टेबल के लिहाज से यह टेस्ट भारत के लिए बेहद अहम है। ऐसे में सवाल है कि अगर कानपुर में जिस तरह का मौसम का मिजाज चल रहा है, उसके तहत यह मैच ड्रॉ होता है तो क्या होगा?
तमाम फैन्स के मन में सवाल होंगे कि मैच के ड्रॉ होने पर भारत की WTC प्वाइंट्स टेबल में कैसी सिचुएशन होगी? बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट भारत के लिए कितना अहम है? क्या इस मैच में हार से टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से हाथ धोना पड़ सकता है?
दरअसल, पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण पूरा मैच नहीं हो पाया और बांग्लादेश की टीम का स्कोर जब 107/3 (35 ओवर) था, तभी मैच रुक गया। इस मैच की शुरुआत से पहले कानपुर (उत्तर प्रदेश) में दूसरे टेस्ट के पहले तीन दिन बारिश का पूर्वानुमान बताया गया था। 27 सितंबर को पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा। वहीं शनिवार को बारिश हुई भी और एक भी ओवर का खेल नहीं हो पाया।
weather.com पर जारी मौसम के पूर्वानुमान पर विश्वास किया जाए तो रविवार (29 सितंबर) को भी 50 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई गई है। सोमवार को बादल छाए रहेंगे और मंगलवार को मैदान में पूरी तरह से धूप निकले की संभावना जताई गई है। ऐसे में कुल मिलाकर मैच का रिजल्ट अब बारिश के रुकने पर निर्भर है।
WTC 2023-25 प्वाइंट्स टेबल का ताजा अपडेट
WTC 2023-25 की साइकल (चक्र) में 10 मैचों के बाद भारत के 86 अंक और 71.67 प्वाइंट्स पसेंटेज (PCT) हैं। भारतीय टीम ने अब तक 7 मैच जीते हैं, 2 ड्रॉ रहे हैं, एक मैच में हार मिली है। जबकि बांग्लादेश 39.29 PCT के साथ छठे स्थान पर है। बांग्लादेश ने 7 में से 3 मुकाबले जीत हैं। भारत ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट में बांग्लादेश पर 280 रनों की शानदार जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 की अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी।
वर्तमान में भारत का जीत प्रतिशत 71.67 है, वहीं कानपुर टेस्ट रद्द (ड्रॉ) होने पर उसे 4 अंक मिलेंगे और टीम का जीत प्रतिशत 68.18 हो जाएगा। इस तरह भारत दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के जीत प्रतिशत 62.50 से ज्यादा आगे नहीं रह जाएगा।
दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। यदि प्रोटियाज टीम इन सभी मुकाबलों को जीत लेती है तो भारत-ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल की रेस रोमांचकारी बन जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतने पर भारतीय टीम लगातार तीसरा फाइनल खेलने के बेहद करीब आ जाएगी, लेकिन रद्द होने पर भारत का गणित बिगड़ सकता है।
वहीं श्रीलंका यदि अपने अगले सभी मैच जीत लेती है तो उसका जीत प्रतिशत 75 तक जा सकता है और न्यूजीलैंड की टीम अब भी रेस में है। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए 4-5 टीमों के बीच कड़ी टक्कर है। इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतना भारतीय टीम के लिए अहम है।
WTC का प्वाइंट्स सिस्टम
- जीत पर 12 अंक
- मैच टाई होने पर 6 अंक
- मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक
- टीमों को जीते गए प्वाइंट्स पर्सेटेज के आधार पर रैंक किया जाता है।
- टॉप दो टीमें 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में पहुंचेंगी।
- स्लोओवर रेट होने पर अंकों की कटौती होती है।