कानपुर-सरकारी बाल संरक्षण गृह में यौन शोषण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है जिस पर विपक्षी दलों ने भी अपनी आकज बुलंद कर दी है।
विदित हो कि 3 रोज पहले बाल संरक्षण गृह में लड़कियों की जांच में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिसमें 7 गर्भवती थी,हद तो तब हो गई जब 7 गर्भवती लड़कियों में 2 नाबालिग निकली।
सरकारी बाल संरक्षण गृह में हुई अमानवीय घटना पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की महिला सभा की नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा योगी सरकार में महिला के साथ बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है,बाल संरक्षण गृह इसका जीता जागता सबूत है।उन्होंने योगी सरकार से मांग की बाल संरक्षण गृह की उच्च स्तरीय जांच की जाए वहां की बच्चियां कैसे गर्भवती हुई। उन्होंने बाल संरक्षण गृह के अधिकारियों कर्मचारियों पर प्रशन चिन्ह लगाते हुए कहा कि वहां वह कौन लोग हैं जो बच्चियों को गर्भवती कर रहे हैं,हेमलता शुक्ला ने प्रदेश सरकार से मांग की बाल संरक्षण गृह में हुए यौन शोषण की जांच कर दोषियों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करें।
बाल संरक्षण गृह में हुए यौन शोषण पर फूटा हेमलता शुक्ला का गुस्सा
RELATED ARTICLES