Friday, February 7, 2025
HomeLatest Newsबुंदेलखंड में बनने वाली एक्शन फिल्म के लिए जल्द होगा ओडीशन।

बुंदेलखंड में बनने वाली एक्शन फिल्म के लिए जल्द होगा ओडीशन।

मार्शल आर्ट के सभी फाइटर इसमें दे सकते हैं ओडीशन

बुंदेलखंड में रोज हो रहे अपराधो और उनको रोंकने पर बनेगी फिल्म

बाँदा:- बुंदेलखंड के भौगोलिक प्रष्ठभूमि पर पहली बार यहाँ हो रहे अपराधों को रोकने के उद्देश्य से बुंदेलखंड के कलाकारों को लेकर एक एक्शन फिल्म का निर्माण होने जा रहा है जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ बालीवुड के फाइटर कलाकार भी फिल्म रैनवो स्टार में अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन करेंगे । इस फिल्म में परिवार, खेत, खलिहान, सूनसान क्षेत्र में हो रही घटनाओं को दिखाया जायेगा |जो भी प्रतिभा इस फिल्म में प्रतिभाग करना चाहते हैं वह सभी लोग, फाइटर छात्र, छात्राऐ अपनी भूमिका अदा करना चाहते हैं वह अपना ओडीशनओडीशन फार्म आनलाइन भर कर जमा करें इसकी बेबसाइट है ( www.bundelkhandbundelkhand films. Co. In है जिसे पर्याप्तफार्म भर जाने पर साइड को लाक कर दिया जायेगा। इस फिल्म में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है। सभी स्त्री, पुरुष, बच्चे, जवान , लडके, लडकिया इस ओडीशन में प्रतिभाग कर सकते हैं। फार्म भरने के बाद जल्दी ही ओडीशन की डेट और स्थान निर्धारित कर सूचित किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

10 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular