कानपुर, पुलिस की तरफ से अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में थाना बेकन गंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया तो वही जुआ संचालक अनस उर्फ बकरा अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तलाक महल में चल रहे जुएं की सूचना मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी नवाब अहमद को मिली।नवाब अहमद के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर यतेन्द्र पाल सिंह कांस्टेबल, सौरभ,रंजीत,योगेश गुप्ता,बलविंदर महिला कांस्टेबल मोनिका रानी व चालक हरि ओम ने दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए जुआरियो के पास से पुलिस ने 3820 रुपये व ताश की गड्डी बरामद की है।पुलिस पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर विधिक कार्यवाही कर रही है।क्षेत्रीय सूत्रों के अनुसार जिस समय पुलिस ने दबिश दिया था उसी समय बिजली चली गई थी।उसी का फायदा जुआ संचालक अनस उर्फ बकरा ने उठाया। और वह अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
बेकन गंज पुलिस की गिरफ्त में आये 8 जुआरी
RELATED ARTICLES
ivermectin 12 mg tablets – purchase stromectol buy tegretol tablets