कानपुर के कल्याणपुर निवासी संजय श्रीवास्तव एक लम्बे अरसे से चिटफंड के मामले को लेकर पुलिस के निशाने पर थे लेकिन एक अच्छी पकड़कर चलते पुलिस की गिरफ्त से बाहर था आपको बताते चलें यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया व यूको बैंक में बंधक मकान के फर्जी कागजात बनाकर फर्जीवाड़ा सहित फर्जी कागजातों से 70 लाख का लोन कल्याणपुर के शारदा नगर स्थित सिंडीकेट बैंक से मकान खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी जैसे मामलों में सनलिप्त संजय श्रीवास्तव का पुराना रिकॉर्ड जग जाहिर है। बावजूद इसके बैंक से घोटाले में सीबीआई जांच भी चल रही है जिसके चलते संजय श्रीवास्तव काफी समय से पुलिस से दूरियां बनाकर रह रहा था लोगों के साथ धोखा धड़ी करना व सरकारी रुपए का गमन कर ऐसो आराम की जिंदगी व्यतीत करना यह इनका अनोखा सौख था आज बीती रात कल्यानपुर क्षेत्र में सटीक मुख़बिर की सूचना पर संजय श्रीवास्तव को धरदबोचा, थाने स्तर पर एक लंम्बी पूछताछ के बाद आपराधिक इतिहास का जखीरा 16 मुकदमें दर्ज के साथ जेल भेजा गया।
बैंक को करोड़ों का चूना लगाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
0
404
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- MichaelSmemi on सपा ग्रामीण व्यापार सभा ने बच्चों के साथ अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया
- Georgevep on आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी या कार्यकर्ता बता कर दूसरी पार्टियों के लिए कार्य करने वाले लोगों से आम जनता रहे सावधान- विजय प्रताप सिंह
- Stevenmycle on अवैध शराब से होने वाली तीन व्यक्तियों की मृत्यु के मामले का हुआ खुलासा
- StevenOberi on संकल्प सेवा संस्था द्वारा कराया गया मकर संक्रांति के अवसर पर सामूहिक विशाल खिचड़ी भोज कार्यक्रम
- JasonOvamb on बस्तियों में जाकर बच्चों को मास्क और लंच पैकेट का किया वितरण