Monday, October 14, 2024
HomeLatest Newsबैंक को करोड़ों का चूना लगाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

बैंक को करोड़ों का चूना लगाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

कानपुर के कल्याणपुर निवासी संजय श्रीवास्तव एक लम्बे अरसे से चिटफंड के मामले को लेकर पुलिस के निशाने पर थे लेकिन एक अच्छी पकड़कर चलते पुलिस की गिरफ्त से बाहर था आपको बताते चलें यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया व यूको बैंक में बंधक मकान के फर्जी कागजात बनाकर फर्जीवाड़ा सहित फर्जी कागजातों से 70 लाख का लोन कल्याणपुर के शारदा नगर स्थित सिंडीकेट बैंक से मकान खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी जैसे मामलों में सनलिप्त संजय श्रीवास्तव का पुराना रिकॉर्ड जग जाहिर है। बावजूद इसके बैंक से घोटाले में सीबीआई जांच भी चल रही है जिसके चलते संजय श्रीवास्तव काफी समय से पुलिस से दूरियां बनाकर रह रहा था लोगों के साथ धोखा धड़ी करना व सरकारी रुपए का गमन कर ऐसो आराम की जिंदगी व्यतीत करना यह इनका अनोखा सौख था आज बीती रात कल्यानपुर क्षेत्र में सटीक मुख़बिर की सूचना पर संजय श्रीवास्तव को धरदबोचा, थाने स्तर पर एक लंम्बी पूछताछ के बाद आपराधिक इतिहास का जखीरा 16 मुकदमें दर्ज के साथ जेल भेजा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular