Sunday, September 24, 2023
HomeLatest Newsबढ़ते अपराध की वजह से व्यापारी व वैश्य समाज पलायन को मजबूर

बढ़ते अपराध की वजह से व्यापारी व वैश्य समाज पलायन को मजबूर

कानपुर,सपा व्यापार सभा,उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल व वैश्य महासंगठन के प्रतिनिधि मंडल ने आज पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर से मुलाकात कर उनको व्यापारी व वैश्य समाज की सुरक्षा से सम्बंधित माँगपत्र सौंपा और अपराध पर लगाम कसने की मांग की।सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी व वैश्य समाज के लोगों ने कहा कि बढ़ते अपराध की वजह से व्यापारी व वैश्य समाज पलायन की सोचने लगा है।अगर अपराध पर अंकुश जल्दी नहीं लगा तो कानपुर औद्योगिक राजधानी की जगह अपराध राजधानी बन जाएगा और व्यापारी कानपुर से पलायन की सोचने लगेगा।अभिमन्यु ने कहा कि कानपुर दक्षिण में अपराध की ताबड़तोड़ घटनाओं से भय और आतंक का माहौल है।संजीत पाल की घटना ने तो झकझोर दिया।पुलिस के लगातार हस्तक्षेप के बाद भी पैसा भी गया और जान भी।अपहरण, लूट,हत्या,साइबर फ्रॉड अब आम है जिसकी वजह से व्यापारी दुकान या फैक्टरी जाने में या खोलने में डरता है। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लौकडाउन खुलने के बावजूद व्यापारी,दुकानदार व उद्यमी अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए डरे हुए हैं इसलिए व्यापार आधा अधूरा चल रहा है।व्यापारियों ने एसपी से कहा की त्यौहार के वक़्त अपराध पे लगाम लगाने के लिए ज़्यादा ध्यान की ज़रूरत है क्योंकि इस वक़्त नकदी का चलन ज़्यादा होता है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कानपुर दक्षिण में अपराध से व्यापारी और वैश्य समाज आतंकित है।लौकडाउन से परेशान व्यापारी अपराध के डर से निकलने से भी डर रहा है। अपहरण,हत्या व लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं से कानपुर में दहशत का माहौल है।साइबर क्राइम,माल लेकर पैसा हड़पने,चेन स्नैचिंग की शिकायत पर पुलिस विशेष ध्यान दे।इस मामलों में व्यापारियों को सबसे ज़्यादा संरक्षण की ज़रूरत है।मास्क व हेलमेट चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है।यातायात व्यवस्था में व्यापारी समाज पूर्ण रूप से पुलिस का सहयोग करता है बस पुलिस को मानवीय आचरण रखने की ज़रूरत है।यातायात चेकिंग निष्पक्ष हो और मास्क हेलमेट से ज़्यादा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग हो इस बात की मांग की गई।मोबाइल पे गाड़ी के कागज़ होने पर चेकिंग में उत्पीड़न न किया जाए व जब तक आरटीओ आरसी व नंबर प्लेट न देदे तब तक आरटीओ की रसीद को ही मान्यता मिले और वाहनचालक को परेशान न किया जाए इस बात की भी मांग की गई।त्यौहार के वक़्त बाज़ारों में गश्त ज़्यादा करवाने विशेषकर घुड़सवार पुलिस की ज़्यादा गश्त की मांग भी रखी गई।वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने कहा की त्यौहार और चुनाव के वक़्त नकदी की चेकिंग ऐसी न हो कि व्यापारी बैंक जाने में भी डरे। नकली पुलिस बनकर लोगों की चेकिंग कर लूटने के अपराध पे अंकुश लगाने के उपाय भी खोजे जाएं।संजय बिस्वारी ने मांग रखी की शराब ठेकों के बाहर पुलिस ज़्यादा तैनात की जाये ताकि महिलाएं,बच्चे बाजार व कोचिंग जाते वक्त सुरक्षित महसूस करें।साथ ही महिला कॉलेज व स्कूलों के बाहर महिला पुलिसकर्मी भी तैनात हों।एसपी ने सभी मुद्दों पर कार्यवाही का भरोसा दिया।साथ ही यातायात सुरक्षा अभियान में सहयोग का भी आश्वासन दिया।इस मौके पे सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी,वैश्य महसंगठन के कानपुर नगर अध्यक्ष पारस गुप्ता आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments