आगामी 23 व 24 जून को निकलने वाली भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण नहीं निकाली जाएगी यह निर्णय तीनों मन्दिर श्री जगन्नाथ जी महाराज (बिरजी भगत) मन्दिर,श्री जगन्नाथ मन्दिर (बाई जी) जगन्नाथ मन्दिर (उमा जगदीश) ने संयुक्त बैठक करके लिया है कि आषाढ़ सुदी द्बितीय व तृतीय को न ही मंदिरों में दर्शन होंगे और न ही इस वर्ष 210 साल के पश्चात पहली बार रथ यात्रा का आयोजन नहीं होगा कोरोना महामारी से जगन्नाथ स्वामी जी के भक्तों व शहर को इससे बचाव करना है इसके कारण रथ यात्रा का कोई आयोजन नहीं होगा। सभी भक्तों जनो से विनम्रता से निवेदन है आप अपने घर पर ही रह कर अपने पूजाघर मे श्री जगन्नाथ जी का स्मरण कर भोग प्रसाद ठाकुर जी को अर्पित करें। भक्तों का यह सहयोग सदैव अविस्मरणीय एवं प्रशंसनीय रहेगा। बैठक मे रज्जन लाल गुप्ता, ज्ञानेन्द्र कुमार गुप्ता, मोहन लाल गुप्ता, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, सुरेश चन्द्र गुप्ता, गोपाल गुप्ता, श्याम महेश्वरी,अभिषेक गुप्ता, अम्बरीष गुप्ता, संत गोपाल ओमर व अन्य सदस्य उपस्थित रहें।
भगवान जगन्नाथ की यात्रा हुई इस वर्ष स्थगित
RELATED ARTICLES