कानपुर,गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्तअच्छे त्रिपाठी से उनके कैंप कार्यालय में अपनी विधानसभा के तमाम डेवलपमेंट के कामों को लेकर के चर्चा करी। जिसमें मुख्य रुप से विधायक ने कहा कि नमक फैक्ट्री चौराहा के आगे से मस्वानपुर चौराहा के पास,पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील है। पिछले 15 वर्षों से इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ है और हम सब लोगों की गाड़ी भी वहां पर, कई कई बार पलटने से बचती है।आम जनता का वहां से निकलना मुश्किल हो गया है। विधायक ने कहा कि,आवास विकास के अंतर्गत आने वाली,इस सड़क को नगर निगम हैंडोवर लेकर के और 15वें वित्त आयोग के पैसे से बनवाने का काम करें। जिससे आम जनता को राहत महसूस हो। नगर आयुक्त ने कहा कि हम आवास विकास के संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे और उनसे एक कमिटमेंट के साथ इस सड़क को हैंडोवर लेंगे कि आज नगर निगम पैसा लगा कर के उस सड़क का निर्माण करा देगा। जिसका भविष्य में भुगतान आवास विकास नगर निगम को कर देगा।एक ऐसी म्यूच्यूअल अंडरस्टैंडिंग के साथ नगर आयुक्त ने जनता को राहत देने की बात कही।विधायक ने बताया कि मैं,अपने संकल्प के साथ कि हर हाल में इस सड़क को बनवा कर ही दम लूंगा।उस सम्बन्ध में ही,नगर आयुक्त से,यह बातचीत हुई।तथा मुझे भरोसा है कि जल्दी ही इस सड़क का निर्माण करा कर, जनता को इस भयानक दर्द से,मुक्ति दिलाने का काम करूंगा।
साथ ही आवास विकास से, यदि कोई समस्या आएगी, तो उसका भी निस्तारण कराऊँगा।
भाजपा विधायक ने शहर की टूटी,सड़कों डेवलपमेंट के कामों को लेकर नगर आयुक्त की चर्चा
RELATED ARTICLES
Outstanding feature
Outstanding feature