Friday, January 17, 2025
HomeLatest Newsभारत पेट्रोलियम में फायर सेफ्टी ड्रिल में बताये अग्नि सुरक्षा के...

भारत पेट्रोलियम में फायर सेफ्टी ड्रिल में बताये अग्नि सुरक्षा के मंत्र

भारत पैट्रोलियम कारपोरेशन टर्मिनल भौती कानपुर में अग्नि सुरक्षा पर आन साइड ड्रिल आयोजित की गई अपर जिलाधिकारी वित्त के निर्देश पर आपदा प्रबंधन से मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला फायर डिपॉर्टमेंट से फायर ऑफिसर पनकी सुरेंद्र सिंह मय फायर टेंडर व टीम स्वास्थ्य विभाग में रीजेंसी हॉस्पिटल की टीम संजय अवस्थी के नेतृत्व में इण्डियन आयल हिंदुस्तान पैट्रोलियम से अमर बहादुर सिंह टीम पहुंची ड्रिल में पैट्रोल के वैगन में काल्पनिक आग का वास्तविक फायर फाइटिंग किया जिसे लोकेन्द्र सिंह मोदी ने लीड किया सभी फायर, आक्जलरी रेस्कू टीम साइड सेफ्टी टीमों ने अपने अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए कार्य किया भारत पेट्रोलियम की ओर से कमल सिंह नेगी डिपो प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक बीपीसीएल ने आभार व्यक्त किया। लखन शुक्ल ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों को लगा लेना ही आवश्यक नहीं है अपितु उसकी जानकारी होना सुरक्षा उपकरणों का समय समय पर उपयोग मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए। जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है लखन शुक्ल ने बताया किसी घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular