कानपुर देहात भोगनीपुर विधानसभा के विदुर कुटी पुखरायां में भाजपा की कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने आगामी चुनावी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार की और पुराने कार्यक्रमों की समीक्षा की तो वही कार्यकर्ताओं द्वारा प्रकाश पाल को चांदी का मुकुट पहनाया गया।
तो उन्होंने चांदी के मुकुट को गरीब कन्या के विवाह के लिए दान किया है बैठक में विधानसभा प्रभारी शिवकुमार मिश्र ने समरसता दिवस को लेकर विशेष कार्य योजना बनाई उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि समरसता दिवस पर बस्तियों में जाकर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और जहां भी अंबेडकर जी की मूर्तियां लगाई गई है वहां भी सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बूथों पर टिफिन ले कर जाए और आपसी सहयोग बनाए। बैठक की अध्यक्षता कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने की।
बैठक में मुख्य रूप से कानपुर बुंदेलखंड के यशस्वी अध्यक्ष प्रकाश पाल, लोकसभा प्रत्याशी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप वर्मा, लोकसभा प्रभारी मदन पांडेय, लोक सभा संयोजक श्याम सिंह सिसोदिया, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान, विधानसभा प्रभारी शिवकुमार मिश्र, विधानसभा संयोजक विजय सोनी, पूर्व विधायक भोगनीपुर विनोद कुमार कटियार, पूर्व विधायक कालपी छोटे सिंह चौहान, पूर्व ब्लाक प्रमुख मालसा अनूप सिंह जादौन एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।