कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत बंसल गुट ने गिट्टी मौरग व्यापार मंडल का गठन किया।कार्यक्रम का संचालन युवा अध्यक्ष नीरज सिंह राजावत एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत मौर्य ने किया! अन्नू पंडित अध्यक्ष रामकृपाल यादव महामंत्री अंकुर त्रिपाठी कोषाध्यक्ष अंकुर पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित यादव उपाध्यक्ष राज त्रिपाठी मंत्री अतुल सिंह संयुक्त मंत्री राहुल ठाकुर प्रशासनिक मंत्री शिवम त्रिवेदी संगठन मंत्री सौरभ चौहान प्रचार मंत्री सुरेंद्र दिवाकर मंत्री नियुक्त किए गए इन समस्त व्यापारियों को माला पहनाकर तथा मनोनयन पत्र जिला अध्यक्ष संदीप पांडेय ने देकर सम्मानित किया तथा युवा जिला अध्यक्ष नीरज सिंह राजावत प्रशांत मौर्या राजू दुबे धीरज यादव सौरभ मिश्रा रवि यादव अमन द्विवेदी लाला ठाकुर लकी कुशवाहा ने व्यापारियों की नवनियुक्त कमेटी को बधाई दी! उसके पश्चात नवनियुक्त कमेटी ने भी आने जाने वाले राहगीरों को एक हजार मास्क बांटे
कमेटी को नियुक्त करने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए जिला अध्यक्ष संदीप पांडेय ने नवनियुक्त कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी व्यापारियों को यह संगठन बनाकर संगठित करने का कार्य किया गया है आप लोग अब संगठित होकर अपने उत्पीड़न के विरुद्ध अपनी आवाज को बुलंद कर सकते हैं शासन प्रशासन से टकरा सकते हैं और अपनी जायज मांगों को शासन प्रशासन के सामने रखकर अपनी मांगों को मनवाने का कार्य कर सकते हैं पूरे उत्तर प्रदेश का व्यापारी वर्ग अब आपके साथ है आप की लड़ाई सब की लड़ाई होगी और आप लोगों को भी सब की लड़ाई में भागीदारी करनी पड़ेगी तभी संगठन का असर दिखाई देगा और यह संगठन लंबे समय तक चलेगा और शासन प्रशासन द्वारा मिलने वाले जो भी लाभ हैं वह आप लोगों को मिल सकेंगे
नव मनोनीत अध्यक्ष अन्नू पंडित ने कहा कि सरकार के द्वारा भौती में जमीन चिन्हित की गई है हम सभी व्यापारी भाइयों को वहीं पर स्थानांतरित किया जाए और वहां पर गिट्टी मौरग के ट्रको को खड़ा करने की व्यवस्था की जाए और प्रत्येक बिक्री से हर एक ट्रक द्वारा निश्चित शुल्क निर्धारित किया जाए इससे व्यवस्था भी बनेगी और हम लोग सिस्टम से अपना व्यापार करेंगे और सरकार के खाते में राजस्व भी जमा होगा।
भौंती गिट्टी मौरगं व्यापार मण्डल की कमेटी का घोषित,अन्नू पंडित बने अध्यक्ष
RELATED ARTICLES
great article
Excellent write-up
great article