कानपुर, समावजसेवी समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा कोरोना महामारी में निरंतर 73 दिनों से 1.5 लाख लोगों को पका हुआ खाना खिलाने 74 सौ लोगों को राशन किट, 25 सौ लोगों को सहरी /अफ्तारी /ईद किट देने के साथ ही कोरोना योद्धा के तर्ज़ पर हजारों की संख्या में मास्क और सेनिटाइज़र वितरण कर देश वासियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किये जाने के कार्य को देखते हुए आज मदर टेरेसा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक जौनपुर मोहम्मद अरशद खान, राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ मोहम्मद नासिर खान के निर्देश पर प्रदेश सचिव अनवर अली पप्पू मिर्जा द्वारा प्रेमनगर स्थित जौहर एसोसिएशन के इंसानियत के किचन में पहुंचकर युवाओं के प्रेरणास्रोत हयात ज़फर हाशमी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कोरोना योद्धा के तर्ज पर किये जा रहे सरहानीय कार्य की सराहना की।
समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी ने मदर टेरेसा फाउंडेशन का अभार व्यक्त करते हुए प्रदेश सचिव अनवर अली पप्पू मिर्जा को धन्यवाद दिया।
यहां सैफी अन्सारी, मोहम्मद इलियास गोपी, युसुफ मन्सूरी, नसीम शीशे वाले आदि मौजूद रहे
मदर टेरेसा फाउंडेशन ने प्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी को किया सम्मानित
RELATED ARTICLES
Outstanding feature
great article
Outstanding feature
Outstanding feature
Outstanding feature
срочная наркологическая помощь в москве срочная наркологическая помощь в москве .