अजय सिंह की रिपोर्ट
मछरेहटा – सीतापुर । प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए एक ओर जहां योगी सरकार के तेवर सख्त हैं और आमजनता को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है वहीं दूसरी ओर सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पुलिस विभाग के कुछ लोग सरकार की मंशा पर पानी फेरने से बाज नही आ रहे हैं । ताजा मामला मछरेहटा थाने के ग्राम रमुवापुर का है जहा आपसी विवाद का निपटारा करने पहुंचे हेल्का नंबर दो के दरोगा रामनरेश ने तो गजब ही कारनामा कर दिया । जांच करने के बहाने दरोगा रामनरेश पड़ोस की रहने वाली पूजा पत्नी सूरज का हाथ पकड़कर घर ले गए और दारू बनाने का आरोप लगाने लगे । उस समय महिला का पति घर पर मौजूद नही था । तलाशी के दौरान दारू न मिलने पर पड़ोस की रहने वाली दूसरी महिला शिवरानी पत्नी सटल्लू के घर पर तलाशी ली लेकिन कुछ न मिलने पर दरोगा ने महिलाओ को अभद्र भाषा बोली सुविधा शुल्क की मांग की और ऐसा न होने की स्थिति मे जेल भेजने की धमकी दी । दरोगा के आतंक से डरी सहमी महिलाओ ने 1076और 1090 पर सूचना भी दी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई ।
इसी बीच पीड़ित महिलाओ का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दरोगा रामनरेश ने दोनो महिलाओ पर दबाव बनाना शुरू कर दिया ।दरोगा की दबंगई से परेशान महिलाओ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्य महिला आयोग और डीजीपी को प्रार्थनापत्र देकर सम्बंधित दरोगा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।
You made some really good points there. I looked on the internet to find out more about the issue and
found most individuals will go along with your views on this website.