कांग्रेस द्वारा आजादी मेरा अभियान कार्यकर्म के अंतर्गत कानपुर लोक सभा के उमंग शुक्ला द्वारा आजादी के झरोखे कार्यक्रम में महात्मा गाँधी द्वारा नमक सत्याग्रह की फोटो की प्रदर्श्नी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रदर्शनी लगाये।
अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा 9 अगस्त से 20 अगस्त तक आजादी मेरा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत युवा कांग्रेस के कानपुर लोक सभा के उमंग शुक्ला द्वारा साकेत नगर मे अनुपम धाम गेस्ट हाउस में महात्मा गाँधी द्वारा चलाये गये नमक आंदोलन की फोटो रुपी प्रदर्शनी लगाये और नमक आंदोलन मे शामिल सभी आजादी के दीवानों को नमन किया और आजादी की लड़ाई मे शामिल महात्मा गाँधी जवाहर लाल नेहरू भीम राव अम्बेडकर मदन मोहन मालवीय सरदार भगत सिंह चंदशेखर असफाक उल्ला खा शुभाष चन्द्रा बोस सहित कई स्वतंत्रता संग्राम के चित्रों की प्रदर्शनी लगाए उमंग शुक्ला द्वारा आजादी के सभी दीवानो को सभी साथियों सहित एक स्वर मे नमन किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित दीपक त्रिवेदी बल्ली, सुरेंद्र बिहारी, गौरव दुबे, रज्जु भट्ट, शुभम राठौर, ऋषि, सौरव कनौजिया, राहुल अनुराग त्रिवेदी, तौहीद सिद्दीकी, सागर यादव, आनंद शर्मा, उमंग शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
महात्मा गाँधी द्वारा नमक सत्याग्रह की लगाई फोटो प्रदर्शनी
RELATED ARTICLES
generic ivermectin online – ivermectin brand name buy generic carbamazepine