Thursday, January 23, 2025
HomeLatest Newsमहिलाओं ने किया प्रदर्शन, कहा जन भावनाओं के विरोध के बावजूद पास...

महिलाओं ने किया प्रदर्शन, कहा जन भावनाओं के विरोध के बावजूद पास हुआ दारू का ठेका

दिलबाग रोज गार्डन शास्त्री नगर बीयर बार ठेका खोले जाने के विरोध में महिलाओं ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाते हुए वंदना कक्कर कहां की दिलबाग रोज गार्डन शास्त्री नगर में आवासी कॉलोनी के सामने दो बीयर बार के ठेके खुल गए हैं जब से यहां की बच्चों को महिलाओं को रोज अराजकता का सामना करना पड़ रहा है उत्तर प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आवासी कॉलोनी के 50 मीटर तक कोई भी ठेका नहीं हो सकता है जबकि यह 10 मीटर से कम में ठेका खुला हुआ है थाना काकादेव का ठेका थाना फजलगंज में खुला हुआ है और नगर निगम की जो गाइडलाइन है जिसके अनुसार जो मकान मालिक है वही उपरांत कुछ काम कर सकता है जबकि मकान मांगने के लिए दूसरे को किराए पर देकर नगर निगम की सीमाओं का उनका भी वंदन किया है जिसके कारण से उनको नगर निगम का नोटिस भी जा चुका है। मेरा आपसे निवेदन है कि इस मामले को जल्द से जल्द दिखाकर की जांच कराकर सामने दारू का ठेका खुला उसको सेट कराने का कृपा करें। मुख्य रूप से उपस्थित वंदना कक्कर, कोमल आहूजा, रश्मि चोपड़ा, राखी देवी, नवीन आहूजा, परमजीत कौर, रुचि गुप्ता, अनुश्री अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular