दिलबाग रोज गार्डन शास्त्री नगर बीयर बार ठेका खोले जाने के विरोध में महिलाओं ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाते हुए वंदना कक्कर कहां की दिलबाग रोज गार्डन शास्त्री नगर में आवासी कॉलोनी के सामने दो बीयर बार के ठेके खुल गए हैं जब से यहां की बच्चों को महिलाओं को रोज अराजकता का सामना करना पड़ रहा है उत्तर प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आवासी कॉलोनी के 50 मीटर तक कोई भी ठेका नहीं हो सकता है जबकि यह 10 मीटर से कम में ठेका खुला हुआ है थाना काकादेव का ठेका थाना फजलगंज में खुला हुआ है और नगर निगम की जो गाइडलाइन है जिसके अनुसार जो मकान मालिक है वही उपरांत कुछ काम कर सकता है जबकि मकान मांगने के लिए दूसरे को किराए पर देकर नगर निगम की सीमाओं का उनका भी वंदन किया है जिसके कारण से उनको नगर निगम का नोटिस भी जा चुका है। मेरा आपसे निवेदन है कि इस मामले को जल्द से जल्द दिखाकर की जांच कराकर सामने दारू का ठेका खुला उसको सेट कराने का कृपा करें। मुख्य रूप से उपस्थित वंदना कक्कर, कोमल आहूजा, रश्मि चोपड़ा, राखी देवी, नवीन आहूजा, परमजीत कौर, रुचि गुप्ता, अनुश्री अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
महिलाओं ने किया प्रदर्शन, कहा जन भावनाओं के विरोध के बावजूद पास हुआ दारू का ठेका
0
483
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Cazrchu on पुलिस ने 25000 रूपये के इनामिया अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
- Alberttak on Nintendo Switch UI gets new close-up in deleted tweet
- DwightStoff on झज्जर ज़िले के गिरधरपुर गांव में मानवीय नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए मां-मातृभूमि सेवा समिति वीरों की देवभूमि धारौली द्वारा 40 जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
- melbet_vbMl on समाजवादियों की चीन से आयात पर अंकुश लगाने की मांग
- Wrehql on विदाई रथयात्रा में जगन्नाथ जी के दर्शन किए भक्तों ने