दिलबाग रोज गार्डन शास्त्री नगर बीयर बार ठेका खोले जाने के विरोध में महिलाओं ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाते हुए वंदना कक्कर कहां की दिलबाग रोज गार्डन शास्त्री नगर में आवासी कॉलोनी के सामने दो बीयर बार के ठेके खुल गए हैं जब से यहां की बच्चों को महिलाओं को रोज अराजकता का सामना करना पड़ रहा है उत्तर प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आवासी कॉलोनी के 50 मीटर तक कोई भी ठेका नहीं हो सकता है जबकि यह 10 मीटर से कम में ठेका खुला हुआ है थाना काकादेव का ठेका थाना फजलगंज में खुला हुआ है और नगर निगम की जो गाइडलाइन है जिसके अनुसार जो मकान मालिक है वही उपरांत कुछ काम कर सकता है जबकि मकान मांगने के लिए दूसरे को किराए पर देकर नगर निगम की सीमाओं का उनका भी वंदन किया है जिसके कारण से उनको नगर निगम का नोटिस भी जा चुका है। मेरा आपसे निवेदन है कि इस मामले को जल्द से जल्द दिखाकर की जांच कराकर सामने दारू का ठेका खुला उसको सेट कराने का कृपा करें। मुख्य रूप से उपस्थित वंदना कक्कर, कोमल आहूजा, रश्मि चोपड़ा, राखी देवी, नवीन आहूजा, परमजीत कौर, रुचि गुप्ता, अनुश्री अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
महिलाओं ने किया प्रदर्शन, कहा जन भावनाओं के विरोध के बावजूद पास हुआ दारू का ठेका
0
437
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- KennethSaund on एस डी हॉस्पिटल परिवार की ओर से सावन मास के अवसर पर भव्य रुद्राभिषेक एवं विशाल भंडारे का आयोजन
- GordonClozy on आज अशफ़ाक उल्लाह व बिस्मिल वाले भारत की जरूरत – हयात ज़फर हाशमी
- Michaelhom on श्री जगन्नाथ जी का अभिषेक पूजन, नहीं निकली प्रचीन रथयात्रा
- Curtiskeymn on प्रांतीय व्यापार मंडल लगातार बढ़ा रहा पुलिस कर्मियों का हौसला एवं मान
- UG8 on धर्मेन्द्र शिवहरे उर्फ गुड्डन को बनाया गया किसान संघ का कुठौंद ब्लॉक अध्यक्ष