Friday, January 17, 2025
HomeLatest Newsमहिला प्रधान की दबंगई के चलते लोगो मे आक्रोश व्याप्त

महिला प्रधान की दबंगई के चलते लोगो मे आक्रोश व्याप्त

फ़तेहपुर (जहानाबाद) विकास खण्ड देवमई क्षेत्र के ग्राम द्वारिका पुर जट्ट( धनसीनपुर) की महिला प्रधान शकुंतला देवी पत्नी रणजीत द्वारा जबरन अम्बेडकर चबूतरे की जगह पर शुलभ शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है । जबकि लोगो का कहना है कि गाटा संख्या 105 दिनाँक 25मई 1988 को दलित आबादी बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के नाम डेढ़ विस्वा का प्लाट ग्राम प्रधान स्व0 साहब दीन द्वारा सरकारी अभिलेखों में अंकित किया गया था । तथा उक्त अवैध निर्माण को रुकवाने हेतु लगभग 3 दर्जन लोगों ने उप जिलाधिकारी बिंदकी को एक शिकायती पत्र 15 मार्च 2020 को दिया था जिस पर उप जिलाधिकारी बिंदकी के उक्त अवैध निर्माण को रोके जाने के आदेश को अंदेखाकर जबरन निर्माण कार्य कराए जाने से लोगो मे भारी आक्रोश व्याप्त है । पूर्व प्रधान स्व0 साहब दीन वर्ष 1982 से 1988 तक प्रधान पद पर रहे । ग्राम वासियों ने बताया कि अम्बेडकर चबूतरे तक खरंजा मार्ग बनवाने हेतु ग्राम प्रधान साहब दीन के कार्यकाल में देवमई ब्लॉक प्रमुख चंद्रपाल वर्मा व खण्ड विकास अधिकारी सुरजन सिंह की मौजूदगी में दिनांक 15 मार्च 1986 में प्रकाश नारायण अवस्थी विधायक के करकमलों द्वारा उद्घाटन किया गया था जिसके शिलान्यास का पत्थर अभी भी मौजूद है ।

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular