संस्था अध्यक्ष रामनरेश ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान मीडिया ने जिस तरह से प्रवासी व अप्रवासी मजदूरों के दर्द के साथ जरूरतमंदों की अखबार और चैनलों के माध्यम से सामाजिक संस्थाओं को मैसेज दिया है । उससे मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ कानपुर की सैकड़ों संस्थाओं के अंदर जोश जागा। और उन्होंने तन मन धन से सेवा भाव में जुटी ऐसे ही मीडिया कर्मियों की भूमिका सराहनीय है। वे ही असली कोरोना योद्धा है।
संस्था अध्यक्ष रामनरेश ने संस्था को स्मृति चिन्ह देकर जिन मीडिया से जुड़े लोगों को सम्मानित किया। उसमें अश्वनी जैन, चंदन जयसवाल स्वर्णिम चतुर्वेदी, जाहिर खान अवधेश चौहान, फुरकान खान, बबलू जायसवाल, अनुज पाल, कुमारी अंजली मिश्रा चित्रा सिंह, याशी शुक्ला अमीषा सचान बबली मिश्रा मानसी अग्रवाल आदि थे।
मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने की श्रृंखला में आज मीडिया से जुड़े जुझारू लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
RELATED ARTICLES
Insightful piece
Outstanding feature
buy stromectol uk – atacand 8mg generic tegretol price
order accutane 20mg without prescription – buy linezolid generic order generic linezolid 600 mg
buy amoxicillin tablets – purchase valsartan online ipratropium 100 mcg ca