मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट ने आज कोरोना योद्धाओं की श्रृंखला में प्रेस क्लब नवीन मार्केट कानपुर के पदाधिकारियों का यहां प्रेस क्लब में सम्मान किया।सम्मान समारोह के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, ने कहा कि मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट जैसी शहर की तमाम समाजिक संस्था ने कोरोनावायरस के लॉकडाउन में जिस तरह से 46 दिनों तक शहर के जरूरतमंदों प्रवासी अप्रवासी मजदूरों को रोजाना लंच पैकेट अनाज व बीमारों को दवा का इंतजाम कराया यह कार्य वाकई में अपने आप में एक बहुत बड़ा कार्य था। इसके लिए वे ऐसी संस्थाओं की तरक्की की दुआ देते हैं।महामंत्री कुशाग्र पांडे ने भी संस्था के लाॅकडाउन में किए गए कार्यों की अनुशंसा की प्रेस क्लब के इस कार्यक्रम में विशेष रुप से आमंत्रित वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद इरफान ने मां भगवती इच्छा पूर्ति मंदिर के चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश व कोषाध्यक्ष मंजू देवी के समाज हित में किए गए कार्यों की जमकर अनुशंसा की। संस्था अध्यक्ष रामनरेश ने प्रेस क्लब संरक्षक सरस बाजपेई अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी, महामंत्री कुशाग्र पांडे, उपाध्यक्ष सुनील साहू कोषाध्यक्ष अभिलाष यादव अब्दुल निसार, राजू तिवारी शिवराज साहू, राजेश निगम आदि को सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में अभिषेक त्रिवेदी अमित गुप्ता, शिव शंकर सिंह, आदि थे।
मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट ने प्रेस क्लब पदाधिकारियों का किया सम्मान
387
RELATED ARTICLES
2 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Diplomi_miSn on पानी और जवानी को बचाने के लिए हर दिन पर्यावरण दिवस मनाए..ज्योति बाबा
- Robertglorb on पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल, शान्ति पूर्ण एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने व निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के लिए प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त:- जिला मजिस्टेªट
- Uazrfud on मा0 मंत्री औद्योगिक विकास, उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री सतीश महाना जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावितः-जंग बहादुर
- Cazrcao on बिजली बिभाग की उदासीनता से अँधेरे में रहने को मजबूर बासिन्दे
- Cazrkse on राघव ने मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजाराम पाल को चांदी का मुकुट एवं भारी भरकम माला पहनाकर किया भव्य स्वागत
Outstanding feature
I like this web site it’s a master piece! Glad I noticed this ohttps://69v.topn google.Raise your business