आलोक तिवारी
अमौली (फतेहपुर) क़स्बा अमौली से दपसौरा मार्ग के निर्माण का एक साल भी नही बीता और सड़क उखड़ने लगीं अभी तो पूरी बारिश अभी बाकी पड़ी है जगह -जगह पर गड्ढे स्पस्ट दिखाई दे रहे हैं विश्वश्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मार्ग से मौरम से भरे ट्रैक्टर सारा दिन चलते हैं इसका भी प्रभाव सड़क पर पड़ता है । उधर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल किये जाने व मानक के विपरीत सामान के प्रयोग का ही परिणाम है कि अभी एक ही साल बीता है और दूसरे साल का पहला ही महीना बीता है और सड़क की धज्जियां उड़ने लगी है जब कि अभी तो पूरी बरसात ही बाकी पड़ी है
Insightful piece