रामादेवी कार्यालय में मानव एकता एसोसिएशन कार्यालय में राखी उत्सब मनाया गया। सेंटर संचालिका अनुराधा शर्मा ने बताया कि रक्षाबन्धन हिंदुओं का मनाया जाने बाला एक प्रशिद्ध त्योहार है। रक्षा का मतलब है सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य होता है। यह त्योहार भाई-बहिन का है। इस दिन बहिनें अपने बहिन की कलाई पर राखीं बांधती हैं। और अपने भाई के लिए प्राथना करती हैं। भाई अपनी राखीं बाधने बाली बहिनों को उपहार देते हैं। और हर स्थिति में अपनीं बहिन की रक्षा का बादा करते हैं। यह उनके प्यार विश्वास और एकता का प्रतीक है। संस्थान की सभी छात्राएं उपस्थित रही उन्होंने एक दूसरे के मेंहदी लगाकर मेंहदी उत्सब मनाया कार्यक्रम में एलपी सिंह, श्याम शुक्ला, अमित श्रीवास्तव के संस्थान की सभी बहिनों व छात्राओं ने राखी बांधकर बहिन का फर्ज निभाया। कोरोना जैसी इस वैश्विक महामारी में मास्क व सोसल डिस्टेंसिग का भी ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में उपस्थित अनुराधा शर्मा,अनामिका, एकता, आरती, ज्योति, अमिता, नेहा, अंजली, सुचित्रा, सलोनी, वंदना, स्वाति, सौम्या, प्रियंका, अनिष्का, रचना, नीतू,आदि छात्राएं उपस्थित रहीं।
मानव एकता एसोसिएशन कार्यालय में मनाया गया राखी उत्सब
RELATED ARTICLES